सेंट्रल स्टेशन से लखनऊ जा रही मेमू ट्रेन मंडे को मानक नगर के बाद मवइया में खड़ी हो गई. लगभग 45 मिनट तक ट्रेन खड़ी रहने पर पैसेंजर्स ने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया.


कानपुर(ब्यूरो)। सेंट्रल स्टेशन से लखनऊ जा रही मेमू ट्रेन मंडे को मानक नगर के बाद मवइया में खड़ी हो गई। लगभग 45 मिनट तक ट्रेन खड़ी रहने पर पैसेंजर्स ने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। कुछ यात्री चालक की केबिन में चढ़ गए, तब पता चला कि प्रमुख ट्रेनों को आगे भेजने के चक्कर में मेमू को रोका गया। बाद में ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। कानपुर से लखनऊ जा रही मेमू मवइया रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:06 बजे पहुंचकर खड़ी हो गई। इससे सरकारी व निजी क्षेत्र के कर्मचारी, छात्र व दूसरे यात्री बेहाल हो गए। तमाम महिलाएं बच्चों को गोद में लेकर रेल पटरी पार कर पैदल ही जाने लगीं। कुछ लोगों ने ट्रेन के चालक की केबिन पर चढक़र हल्ला मचाना शुरू किया। करीब 45 मिनट बाद ट्रेन मवइया से चारबाग स्टेशन के लिए चली। पैसेंजर योगेंद्र सिंह ने बताया, मवइया में अक्सर ट्रेनों को आधा से पौन घंटा तक रोक दिया जाता है।

Posted By: Inextlive