सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने योजना तैयार की है. यहां अराजकता फैलाने वाले ऑटो-टेंपो और ई-रिक्शा के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी. जिससे स्टेशन परिसर और बाहर बिना फंसे वाहन निकल सकें. वहीं ड्राप लेन को लेकर भी काम शुरू किया जाएगा. इसमें ट्रैफिक पुलिस जीआरपी का भी सहयोग लेगी.


कानपुर (ब्यूरो) सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड की पार्किंग में ऑटो-टेंपो और ई-रिक्शा की अराजकता की वजह से यहां आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्टेशन परिसर के अंदर तक ऑटो-टेंपो और ई-रिक्शा चालक मनमाने तरीके से वाहनों को खड़ा करके सवारियां भरते हैं। जिससे यहां आने वाले वाहन फंसते हैं। वाहनों के फंसने का असर स्टेशन आने वाले मार्ग पर पड़ता है। जिससे जाम की स्थिति बनती है। सुधार की कवायद


घंटाघर चौराहे की व्यवस्था को सुधारने के साथ ही स्टेशन परिसर की पार्किंग और ड्राप लेन की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना है। यातायात अधिकारियों ने बताया कि अभी आटो-टेंपो और ई-रिक्शा स्टेशन परिसर के अंदर वाहन खड़े करके व्यवस्था को चौपट करते हैं। परिसर के अंदर इनकी पार्किंग समाप्त की जाएगी। वहीं ड्राप लेन में सुधार करते हुए यहां वाहनों को खड़े होने से रोका जाएगा। वहीं सिटी साइड में स्टेशन के बाहर खड़े होने वाले आटो-टेंपो को हटाया जाएगा। निर्धारित लेन में ही यह खड़े होकर सवारियां उतार और बैठा सकेंगे।

स्टेशन की पार्किंग की व्यवस्था को सुधारने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जीआरपी का भी सहयोग लिया जाएगा। सुधार की जिम्मेदारी एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक मृगांक शेखर पाठक को सौंपी गई है।


- रवीना त्यागी, डीसीपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive