छठ स्पेशल ट्रेन में अवैध तरीके से चला रहे पैंट्रीकार के वेंडर गिरफ्तार
कानपुर(ब्यूरो)। रेलवे की ओर से दीपावली, छठ पूजा पर भीड़ के कारण चलाई गई कर्क स्पेशल ट्रेनों से पैसेंजर्स को राहत मिली, लेकिन उनमें अवैध तरीके से खराब खानपान सामग्री बिक रही है। एक सप्ताह के अंदर दो स्पेशल ट्रेनों में आरपीएफ कमांडेंट विजय पंडित की टीम ने अवैध तरीके से पैंट्रीकार संचालित करने वाले वेंडरों को पकड़ा है। इनके पास से खराब खानपान सामग्री भी बरामद की गई है। सेंट्रल स्टेशन से सामग्री ट्रेन में चढ़ाते समय गिरफ्तारी की गई। लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों में पैंट्रीकार नहीं होती है। जिसका फायदा अवैध वेंडर उठा रहे हैं।
बिना लाइसेंस बेच रहे थे खानपान सामग्री
आरपीएफ कमांडेंट की टीम के एसआई अमित द्विवेदी अन्य सदस्यों के साथ मुजफ्फर नगर से नई दिल्ली जा रही ट्रेन नंबर 05273 आनंद विहार स्पेशल एसी सुपरफास्ट ट्रेन में अवैध तरीके से पैंट्रीकार चला रहे वेंडरों को पकड़ा। प्लेटफार्म नंबर पांच पर मंडे भोर 4:40 बजे ट्रेन पहुंचने पर छह गत्ता चिप्स-बिस्कुट, तीन गत्ता बिरयानी, पांच केतली चाय, पानी की बोतलें बरामद की गई। अवैध वेंडरों में दो फिरोजाबाद व एक गाजियाबाद का है। दो अन्य अवैध वेंडर भी दबोचे गए। सभी ने बताया कि वह लोग स्पेशल ट्रेनों में पैंट्रीकार की तरह सामग्री रखते हैं। उनके पास कोई लाइसेंस नहीं है।
लंबी जर्नी का उठाते फायदा
अवैध तरीके से खानपान सामग्री बेच रहे वेंडरों ने बताया कि वह लोग लंबी दूरी की ट्रेनों का फायदा उठा रहे हैं। स्पेशल ट्रेन में बड़ी संख्या में पैसेंजर्स लंबी जर्नी करने वाले ही होते हैं। इसलिए उनसे मनमाने तरीके से पैसा भी वसूलते हैं।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह पटना से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 02245 नई दिल्ली गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल में अवैध वेंडर पैंट्रीकार चलाते पकड़े जा चुके हैं। सेंट्रल स्टेशन पर ही ये लोग सामान चढ़ा रहे थे। एक माह में 550 से अधिक वेंडर पर कार्रवाई
आरपीएफ कमांडेंट विजय पंडित की तरफ से गठित की गई टीम ने एक माह के अंदर 550 से अधिक अवैध वेंडर पकड़ कार्रवाई की है। सोर्सेस बताते हैं, कि रेलवे एक्ट में कड़ी कार्रवाई का प्रविधान नहीं होने से वेंडर मुचलके पर छूट जाते हैं। इससे लगातार कार्रवाई के बाद भी वह बच निकलते हैं।