तेंदुए की दहशत बरकरार, हॉस्टल में 'कैदÓ छात्राएं
कानपुर (ब्यूरो) संडे देर रात एक बजे के आसपास तेंदुआ आईआईटी की हवाई पट्टी से लेकर पेट्रोल पंप के पास घूमता नजर आया। इस दौरान कुत्तों ने उसका पीछा भी किया। 9 इंफ्रारेड ट्रैपिंग कैमरों से उस पर नजर रखी जा रही है। वहीं 6 पिंजरे लगाए गए हैं। तेंदुए की दहशत आसपास के गांवों में भी दिख रही है। एनएसआई के डायरेक्टर प्रो। नरेंद्र मोहन ने बताया कि तेंदुआ पकडऩे के लिए कैंपस में 8 हाई रेजोल्यूशन वाले कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैंपस में जंगलों की कटाई कराई जा रही है।
हाइड आउट से पकडऩे की तैयारी
करीब एक सप्ताह से आईआईटी के आसपास तेंदुए की दहशत है। हर जतन करने के बाद भी वह हाथ नहीं लगा है। वन विभाग ने अब पैदल कॉम्बिंग की जगह हाइड आउट बनाया है। जहां पूरी रात घात लगाकर तेंदुए का इंतजार किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि तेंदुआ इस एरिया में बार बार आ रहा है। वन विभाग को एनएसआई व आसपास लकड़बग्घा होने के भी प्रमाण मिले हैं। इसमें शनिवार रात सड़क पर मिट्टी बिछाई गई थी, उसमें लकड़बग्घे के भी पैरों के निशान मिले।
कुत्ते को खींच ले गया
रविवार शाम सवा छह बजे तेंदुआ पेम गांव के पास पहुंचा और एक कुत्ते पर हमला कर उसे जंगल की ओर खींच ले गया। ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी, तब यूपी 112 व वन विभाग की टीम पहुंची। डीएफओ श्रद्धा यादव ने बताया कि पेम, बैरी, अकबरपुर, होरा कछार आदि गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। ड्रोन कैमरों की मदद से भी तेंदुए की तलाश की जा रही है।
-बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे आईआईटी के सुरक्षाकर्मी ने तेंदुए को हवाई पट्टी के पास देखा
- शुक्रवार देर रात तेंदुआ आईआईटी से निकलकर एनएसआई के अंदर जंगल में पहुंचा
-शनिवार रात आठ बजे और 10 बजे उसे एनएसआई के गार्डों ने फिर से देखा
-शनिवार देर रात 12:20 बजे तेंदुआ फिर आईआईटी कैम्पस के कैमरों में कैद हुआ
-रविवार तड़के करीब चार बजे वह आईआईटी में ही पेट्रोल पंप के पास दिखा
-रविवार को आईआईटी से नारामऊ के जंगल में पहुंचा, यहां पग माक्र्स मिले हैं
-रविवार शाम 6 बजे नारामऊ के पेम गांव में कुत्ते का शिकार करने की सूचना मिली
-रविवार रात करीब 1 बजे आईआईटी कैंपस में फिर तेंदुआ देखा गया