पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में साइट नंबर तीन स्थित एक पेंट फैक्ट्री में बुधवार शाम भीषण आग लग गई. आग की लपटें उठती देख आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारी बाहर निकल आए. जानकारी पाकर कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं. सुरक्षा कारणों से आसपास का इलाका खाली करा दिया गया. कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम तक आग पर काबू पाया जा सका.


कानपुर (ब्यूरो) बुधवार दोपहर बाद अचानक फैक्ट्री से धुआं निकलता देख लोगों में दहशत हो गई। आसपास के लोग फैक्ट्रियों से निकल कर बाहर आ गए। सूचना पर पनकी थाने की पुलिस भी पहुंच गई। तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। जैसे जैसे आग केमिकल तक पहुंचती थी, बढ़ती ही जा रही थी। फैक्ट्री कर्मचारियों ने इलेक्ट्रॉनिक पैनल में हुए शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी। पनकी पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

जहरीला धुआं बना मुसीबत
वहीं घटना के संबंध में दमकल विभाग को भी जानकारी दे दी गई। आग लगने की वजह की जांच फायर ब्रिगेड के अधिकारी करेंगे। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि केमिकल की वजह से आग की वजह से दमघोंटू धुआं निकल रहा था। किसी तरह से फैक्ट्री में आग लगने वाले एरिया में इंट्री कर पानी और फोम डाला गया, जिससे आग पर काबू पाया जा सका। देर रात तक रह रह कर आग भड़क रही थी।

Posted By: Inextlive