पद्मश्री प्रो. एचसी वर्मा ने दिया फिजिक्स का 'सरल मंत्रÓ
कानपुर (ब्यूरो) प्रो। वर्मा ने कहा कि हम सभी का जीवन वैज्ञानिक अविष्कारों और आधुनिक समय के तकनीकों पर बहुत अधिक निर्भर है। बिना प्रयोग किए न ही हम विज्ञान समझ सकते हैं और न ही प्रौद्योगिकी कर सकते हैं।
लैब की प्रमुख भूमिकासीएसजेमयू के वीसी प्रो। विनय पाठक ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की.उन्होंने कॉलेजों में लैब को उपकरणों से युक्त होने की बात कही। कहा कि लैब की भूमिका ही सबसे प्रमुख है। इस प्रोग्राम में सीडीसी डॉ। आरके द्विवेदी का निर्देशन रहा।
नैनो केंद्र का विजिट किया
रिफ्रेशर कोर्स में आईआईटी कानपुर के तीन विशेषज्ञों ने विशेष व्याख्यानों का आयोजन किया। प्रो। सत्यजीत बनर्जी ने 'अतिचालकता के विभिन्न अनुप्रयोगÓ डॉ। प्रभात द्विवेदी ने 'नैनो टेक्नोलॉजी के विभिन्न आयामÓ और डॉ। अमित अग्रवाल ने 'रिसेंट अडवांसमेंट इन कोडेंस मैटर फिजिक्सÓ पर सभी को जानकारी दी। उन्होंने नैनो केंद्रों का विजिट भी किया।
ये टीचर्स रहे शामिल
इस मौके पर प्रो। ब्रिस्ती मित्रा, डॉ। मनीष देव पंजाब यूनिवर्सिटी, डॉ। एसपी सिंह, डॉ। सतीश चंद्र, डॉ। धर्मेंद्र पांडे, डॉ। विशाल अवस्थी, डॉ। रामजन्म, डॉ। दीप्ति अग्रवाल आदि मौजूद रहे।