ऑक्सीजन मौजूद, सिलेंडर की कमी से परेशान
- सभी विभाग अपने कर्मचारियों के लिए कर रहे हैं सिलेंडर स्टोर
- किल्लत देखते हुए वेल्डर्स के सिलेंडर भी लिए जा रहे कब्जे में >kanpur@inext.co.in KANPUR : जैसे जैसे कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग भी बढ़ती जा रही है। हालात ये हैं कि कभी लाइन लगाकर तो कभी जुगाड़ से रीफिलिंग सेंटर्स से ऑक्सीजन सिलेंडर्स रीफिल तो किए जा रहे हैं लेकिन सिलेंडरों की कमी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों में कोविड पेशेंट्स के लिए बेड नहीं हैं। जहां बेड मिल भी रहे हैं वहां ऑक्सीजन नहीं हैं। रीफिलिंग सेंटसर् पर लाइनेंशहर में पनकी और फजलगंज में रिफलिंग सेंटर्स हैं। अस्पताल में बेड न होने की वजह से लोग घरों में ऑक्सीजन सिलेंडर भरवा कर रख रहे हैं। खासकर वे लोग जिनके परिवार में सीनियर सिटीजंस हैं। इस वजह से शहर के रीफिलिंग सेंटर्स में लोगों की लंबी लाइनें देखी जा रही है। सुबह से लेकर शाम तक। गर्मियों की धूप और गर्म हवा के थपेड़ों के बीच लोग सिलेंडर लेकर लाइन में घंटों के हिसाब से खड़े रहते हैं।