शादी समारोह से लौटते समय लोगों से भरा पिकअप बंबे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे उसमें सवार दो किशोरों की मौत हो गई. वहीं सात लोग घायल हो गए.घाटमपुर पुलिस ने उन्हें पास की गजनेर सीएचसी पहुंचाया जहां तीन की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया. घटना गजनेर घाटमपुर सीमा पर तेजपुर बंबा के पास हुई.


कानपुर (ब्यूरो) शिवली धनऊ निवादा के सुनील प्रजापति का विवाह बुधवार को था और बरात घाटमपुर के पतारा गांव गई हुई थी.वहां से देररात ढाई बजे करीब बरात में शामिल कुछ लोग वापस गांव को पिकअप से लौटने लगे, इसमें बैंड बजाने वाले भी शामिल थे.घाटमपुर के तेजपुर बंबा के पास पिकअप पहुंचा था कि अचानक से चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे पिकअप पलट गया और लोगों में चीखपुकार मच गई। पास के खेत में रखवाली कर रहे किसानों ने आवाज सुनी तो पुलिस को बुलाया। घायलों को उठाकर एंबुलेंस से घाटमपुर पुलिस ने वहां से पास में गजनेर सीएचसी पहुंचाया।तीन को कानपुर किया रेफर


यहां पर शिवराजपुर बाघीपुर के तोतानाथ के बेटे 15 वर्षीय अर्जुन व मुन्नानिवादा शिवली के कमलेश के 12 वर्षीय पुत्र विशाल की मौत हो गई.वहीं शिवली के 16 वर्षीय रितिक कश्यप, शिविराजपुर बिछियापुर के 10 वर्षीय विवेक कुमार, शिवली के वीरेंद्र कुमार, 45 वर्षीय आनंद कुमार, 16 वर्षीय रोहित, 12 वर्षीय रवि व 12 वर्षीय बौरा घायल हो गए.इनमें रितिक, विवेक व वीरेंद्र की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पिकअप में ही मृतकों के पिता सवार थे पर वह बच गए.थाना प्रभारी गजनेर प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना घाटमपुर क्षेत्र में हुई लेकिन यहां अस्पताल में मौत होने से पोस्टमार्टम यहां कराया गया है।हंसी खुशी बरात में गया था विशालविशाल बरात जाने के लिए बेहद खुश था क्योंकि उसके साथी भी बरात में गए थे। लेकिन उसकी मौत की खबर आएगी यह घर वालों का न पता था। मां प्रमिला, भाई आकाश, बृजेश, बहन काजल, रूबी, नेहा व अनीता का रो रोकर बुरा हाल हो गया.गांव वालों का पता चला तो वह भी घर पर पहुंच गए। वहीं शादी के माहौल में भी मातम छा गया और गुरुवार सुबह सारे कार्यक्रम सादे समारोह में हुए। कानपुर (ब्यूरो)पलटा पिकअप, दो की मौत, सात घायल - घाटमपुर से शादी से लौटते समय हुई घटना, तीन को गंभीर हालत में हैलट रेफर किया गया हैकानपुर देहात : शादी समारोह से लौटते समय लोगों से भरा पिकअप बंबे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे उसमें सवार दो किशोरों की मौत हो गई। वहीं सात लोग घायल हो गए.घाटमपुर पुलिस ने उन्हें पास की गजनेर सीएचसी पहुंचाया जहां तीन की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया। घटना गजनेर घाटमपुर सीमा पर तेजपुर बंबा के पास हुई। किसानों ने पुलिस को बुलाया

शिवली धनऊ निवादा के सुनील प्रजापति का विवाह बुधवार को था और बरात घाटमपुर के पतारा गांव गई हुई थी.वहां से देररात ढाई बजे करीब बरात में शामिल कुछ लोग वापस गांव को पिकअप से लौटने लगे, इसमें बैंड बजाने वाले भी शामिल थे.घाटमपुर के तेजपुर बंबा के पास पिकअप पहुंचा था कि अचानक से चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे पिकअप पलट गया और लोगों में चीखपुकार मच गई। पास के खेत में रखवाली कर रहे किसानों ने आवाज सुनी तो पुलिस को बुलाया। घायलों को उठाकर एंबुलेंस से घाटमपुर पुलिस ने वहां से पास में गजनेर सीएचसी पहुंचाया।तीन को कानपुर किया रेफर

यहां पर शिवराजपुर बाघीपुर के तोतानाथ के बेटे 15 वर्षीय अर्जुन व मुन्नानिवादा शिवली के कमलेश के 12 वर्षीय पुत्र विशाल की मौत हो गई.वहीं शिवली के 16 वर्षीय रितिक कश्यप, शिविराजपुर बिछियापुर के 10 वर्षीय विवेक कुमार, शिवली के वीरेंद्र कुमार, 45 वर्षीय आनंद कुमार, 16 वर्षीय रोहित, 12 वर्षीय रवि व 12 वर्षीय बौरा घायल हो गए.इनमें रितिक, विवेक व वीरेंद्र की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पिकअप में ही मृतकों के पिता सवार थे पर वह बच गए.थाना प्रभारी गजनेर प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना घाटमपुर क्षेत्र में हुई लेकिन यहां अस्पताल में मौत होने से पोस्टमार्टम यहां कराया गया है।हंसी खुशी बरात में गया था विशालविशाल बरात जाने के लिए बेहद खुश था क्योंकि उसके साथी भी बरात में गए थे। लेकिन उसकी मौत की खबर आएगी यह घर वालों का न पता था। मां प्रमिला, भाई आकाश, बृजेश, बहन काजल, रूबी, नेहा व अनीता का रो रोकर बुरा हाल हो गया.गांव वालों का पता चला तो वह भी घर पर पहुंच गए। वहीं शादी के माहौल में भी मातम छा गया और गुरुवार सुबह सारे कार्यक्रम सादे समारोह में हुए।

Posted By: Inextlive