40 से ज्यादा स्पीड पर कटेगा चालान
- सिटी अंदर रोड्स पर गाड़ी चलाने की मैक्सिमम स्पीड हुई तय, 17 प्रमुख चौराहों पर कटेगा ओवरस्पीडिंग चालान
-रोड पर स्पीड लिमिट के कॉशन बोर्ड लगाने का काम शुरू, अब कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से भेजे जाएंगे चालान kanpur@inext.co.inKANPUR : अगर आपको शहर के अंदर भी तेज स्पीड में गाड़ी चलाने के आदत है तो इसे सुधार लीजिए। क्योंकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में चलने वाले वाहनों की मैक्सिमम स्पीड 40 किमी तय कर दी गई है। रैश ड्राइविंग और निर्धारित स्पीड से ऊपर चलने वालों के अब ऑनलाइन चालान काटे जाएंगे। सिटी के 17 चौराहों पर इसको शुरू कर दिया गया है। इन चौराहों पर 6 महीने पहले ही स्पीड वॉयलेशन डिडेक्शन कैमरे लग चुके थे, लेकिन ओवर स्पीडिंग के साइन बोर्ड न लगने की चालान नहीं काटे जा रहे थे। अफीमकोठी चौराहे पर साइन बोर्ड लगने के बाद चालान कटने भी शुरू हो चुके हैं।
1 करोड़ से बनेंगी जेब्रा क्रॉसिंगनगर निगम 1 करोड़ रुपए से सिटी के 68 चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन और स्पीड लिमिट के साइन बोर्ड लगाने के काम शुरू कर चुका है। अफीमकोठी, बड़ा चौराहा, नवाबगंज सहित अन्य चौराहों पर काम पूरा भी किया जा चुका है। अब रेड लाइट वॉयलेशन और ओवर स्पीडिंग पर भी ऑनलाइन चालान कटने शुरू हो जाएंगे। बता दें कि चौराहों से जेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन पूरी तरह से मिट चुकी थी, जिसके बाद ज्यादातर चौराहों पर रेड लाइट वॉयलेशन के चालान नहीं कट पा रहे थे।
एएनपीआर कैमरे करेंगे हेल्प स्मार्ट सिटी अधिकारियों के मुताबिक आईटीएमएस चौराहों पर पहली बार होगा कि तय लिमिट से अधिक वाहन दौड़ाने पर ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। स्पीड वॉयलेशन डिडेक्शन (एसवीडी) कैमरों से 26 चौराहे व तिराहे से 95 रोड कवर होंगी। ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरों के जरिए व्हीकल का नंबर नोट कर ई-चालान होगा। मुख्यालय से भेजे जाएंगे चालान ट्रैफिक रूल तोड़ने के बाद अभी तक ट्रैफिक लाइन में बने आईटीएमएस कंट्रोल रूम से चालान व्हीकल ओनर के घरों को भेजे जाते थे। अब एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार के निरीक्षण के बाद अब चालान नगर निगम मुख्यालय स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जेनरेट होगा और वहीं से प्रिंट कर बाई पोस्ट भेजा जाएगा। अफीमकोठी में टूटे सर्विलांस कैमरेस्मार्ट सिटी के तहत अफीमकोठी चौराहे पर लगे 4 सर्विलांस कैमरों में से 2 कैमरे नीचे गिर गए। स्मार्ट सिटी अफसर के मुताबिक रात में किसी ट्रक की टक्कर से कैमरे गिरने की पोजिशन में आ गए हैं। मंडे को दिन भर उन्हें ठीक करने का काम होता रहा।
-- इन चौराहों पर ई-चालान गोल चौराहा, गुरुदेव पैलेस क्रॉसिंग, कंपनीबाग चौराहा, भैरोघाट चौराहा, ईदगाह चौराहा, फूलबाग चौराहा, नरौना चौराहा, बिठूर रोड तिराहा, टाटमिल चौराहा, रामादेवी चौराहा, नौबस्ता चौराहा, घंटाघर चौराहा, जरीब चौकी, फजलगंज, सचान गेस्ट हाउस चौराहा, ग्रीन पार्क चौराहा, परेड, बर्रा बाईपास, अफीमकोठी, गौशाला चौराहा, लालइमली, फायर सर्विस फजलगंज तिराहा, यशोदानगर बाईपास, मरियमपुर चौराहा। -- ये हाईटेक कैमरे चौराहों पर 1. ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) 2. रेड लाइट वॉयलेशन डिडेक्शन (आरएलवीडी) 3. स्पीड वॉयलेशन डिडेक्शन (एसवीडी) 4. पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) ----------------- इन रोड्स पर स्पीड वॉयलेशन चालान चौराहा एसवीडी जरीबचौकी 2 रावतपुर 1 गोल चौराहा 2 कल्याणपुर 2 कंपनीबाग 4 वीआईपी रोड 2चुन्नीगंज 2
आईआईटी 2 बड़ा चौराहा 4 विजय नगर 1 गोविंद नगर 1 जेके टैंपल 1 नरोना चौराहा 3 सिविल लाइंस 3 परेड 4 चुन्नीगंज 1 दादानगर 1 (स्पीड वायलेशन डिटेक्शन) ------------- मुख्य रोड्स पर ये होगी स्पीड लिमिट चुन्नीगंज से परेड और बड़ा चौराहा की तरफ- 40 किमी। विजय नगर से फजलगंज और जरीबचौकी- 40 किमी। जरीबचौकी से गुमटी अफीमकोठी, टाटमिल- 40 किमी। घंटाघर से ट्रांसपोर्ट नगर, जरीबचौकी, नयागंज- 40 किमी। रामादेवी से नौबस्ता, कैंट, इलाहाबाद रोड- 60 किमी। बिठूर रोड तिराहा से आईआईटी, बिठूर रोड- 60 किमी।