फेस्टिव सीजन पर हो रही पैसेंजर्स की भीड़ के चलते सेंट्रल स्टेशन पर खुलेआम लूट शुरू हो गई है. पैसेंजर्स की मजबूरी का फायदा उठाकर वेंडर्स खानपान सामग्री पर मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. वहीं पैसेंजर्स को रेट का पता ही न चल सके इसलिए किसी भी फूड आइटम पर रेट के स्टीकर नहीं लगाए जा रहे हैं


कानपुर(ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन पर हो रही पैसेंजर्स की भीड़ के चलते सेंट्रल स्टेशन पर खुलेआम लूट शुरू हो गई है। पैसेंजर्स की मजबूरी का फायदा उठाकर वेंडर्स खानपान सामग्री पर मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। वहीं पैसेंजर्स को रेट का पता ही न चल सके, इसलिए किसी भी फूड आइटम पर रेट के स्टीकर नहीं लगाए जा रहे हैं। जिससे 8 रुपए का समोसा 12 रुपए में, 28 रुपए का छोला चावल 40 रुपए मेंं और 70 की थाली 100 में बेच रहे हैं। अफसरों के पास शिकायतें तो पहुंच रही हैं लेकिन अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।हर स्टॉल पर वही हाल


ओवरचार्जिंग की शिकायतें मिलने पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने शनिवार को कानपुर सेंट्रल पहुंचकर हकीकत जानने की कोशिश की। स्टेशन पर किसी भी फूड स्टॉल में बिक्री होने वाले पके हुए खाने के पैकेट में एमआरपी स्टीकर नहीं मिला। इसका मुख्य कारण स्टॉल संचालकों की मनमानी है। जिससे वह मनचाहे दामों में भीड़ के मुताबिक खाने के पैकेट की सेल कर सके। स्टेशन पर खानपान सामग्री व पानी की बोतलों में ओवर चार्जिंग का मामला पहले भी कई बार डिवीजन अधिकारियों के सामने आ चुका है। लेकिन सिर्फ, डांट फटकार और चेतावनी देकर सब शांत करा दिया जाता है।

छोला-चावल से छोला गायब

स्टेशन पर बिक्री होने वाले छोला-चावल सिर्फ नाम का है। नियमानुसार वजन के हिसाब से तो खाने का पैकेट आपको मिलेगा लेकिन उसकी क्वालिटी बेहद घटिया होगी। छोला-चावल के नाम पर छोले के एक-दो दाने बाकी आलू की सब्जी ही आपको खाने को मिलेगी। बड़ी बात यह है कि जांच टीम को यह नहीं दिखाई देता है। गंदगी के नाम पर तो दिखावे के लिए कार्रवाई तो होती है लेकिन क्वालिटी को लेकर शायद ही कोई कार्रवाई कभी की जाती है। अंडा बिरयानी का फिक्स नही रेट सेंट्रल स्टेशन पर लगभग सभी प्लेटफार्म के फूड स्टॉल पर आपको अंडा बिरयानी मिल जाएगी लेकिन सभी जगह के रेट डिफरेंट मिलेंगे। जबकि इसके रेट निर्धारित हैं। प्लेटफार्म एक पर अंडा बिरयानी 60 रुपए की मिलेगी तो दूसरे प्लेटफार्म पर 70 रुपए की। फेस्टिवल सीजन में रात का समय हो तो अंडा बिरयानी 80 रुपए तक में चला जाता है। यहीं हालात नार्मल वेज थाली का है। किसी प्लेटफार्म पर 60 रुपए का तो किसी में 80 रुपए का मिलेगा। खाने के निर्धारित रेट - छोला-चावल 28 --40- नार्मल वेज थाली 70 --90-110- कॉम्बो वेज थाली 110 --130-150
- समोसा एक पीस 08 --10-12- नॉन वेज थाली 110 रुपए --150--------------------

कोट स्टेशन पर पके हुए खाने के पैकेट में एमआरपी का स्टीकर चस्पा करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं है तो मामले की जांच करा दोषी स्टॉल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन

Posted By: Inextlive