ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएंगे ओवरब्रिज
-सांसद सत्यदेव पचौरी और विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पनकी में दो रेलवे ओवरब्रिज का किया शिलान्यास
KANPUR: पनकी पॉवर हॉउस के चालू होने पर कोयला लाने वाली रैक का आवागमन बढ़ेगा, ऐसे में जाम न लगे इसके लिए पनकी में दो आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) बनाए जाने हैं। बुधवार को इसका शिलान्यास सांसद सत्यदेव पचौरी और विधायक सुरेंद्र मैथानी ने किया। दोनों आरओबी डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार हो जाएंगे। पनकी स्टेशन से पावर हाउस के अंदर जाने वाली रेलवे लाइन का उपयोग कोयला लाने के लिए किया जाता है। इस पावर प्लांट परिसर में 660 मेगावॉट की नई यूनिट का निर्माण हो रहा है। डेढ़ साल का टारगेटयूनिट चालू होने पर कोयला लाने के लिए मालगाडि़यों का आवागमन बढ़ेगा। पनकी की दो क्रा¨सग पर जाम भी लगेगा। इसे देखते हुए पावर हाउस प्रबंधन ने ही कल्याणपुर-पनकी मार्ग पर स्थित इन दोनों क्रा¨सग पर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए बजट सेतु निगम को दे दिया गया है। इसके चलते सबसे पहले पनकी नहर के पास विधायक सुरेंद्र मैथानी और भाटिया तिराहा के पास दूसरे पुल के लिए सांसद सत्यदेव पचौरी ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। सेतु निगम के महाप्रबंधक राकेश सिंह ने बताया कि दोनों काम को 18 माह में पूरा किए जाने का लक्ष्य है। इस मौके पर परियोजना प्रबंधक केएन ओझा, उप परियोजना प्रबंधक कैसर अंसारी, पॉवर हॉउस के अधीक्षण अभियंता एमएम चतुर्वेदी, अधिशाषी अभियंता एसके वर्मा, सहायक अभियंता अतुल राय, पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता नीरज पांडेय मौजूद रहे।