अघोषित बिजली संकट से आक्रोश, प्रदर्शन
कानपुर (ब्यूरो)। गर्मी में घंटों लाइट गायब रहने से लोग परेशान हैं। लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सैटरडे को दक्षिण विकास मोर्चा के बैनर तले परेशान लोगों ने पराग डेयरी डिवीजन में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मेंटीनेंस के नाम घंटों बिजली गुल रहने संकट, घंटों फाल्ट न बनने, सबस्टेशन में फोन रिसीव न किए जाने से आदि आरोप लगाए। इस दौरान इंजीनियर नदारद रहे। उन्होंने ने केस्को एमडी को संबोधित ज्ञापन क्लर्क को सौंपा।
लो वोल्टेज की समस्या
प्रदर्शन कर रहे लोग केस्को वालों लापरवाही खत्म करो, सरकार को बदनाम करना बंद करो, फाल्ट ठीक करने के नाम पर छह-छह घंटे की कटौती बंद करो.आदि नारे लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे। मोर्चा के अध्यक्ष व पार्षद नवीन पंडित ने कहा कि बिजली कर्मियों की स्ट्राइक के बाद लो वोल्टेज, घंटों बिजली संकट, फाल्ट देर से बनने की समस्या बनी हुई है। ट्रांसफार्मर मेंटीनेंस, बदलने के के नाम पर घंटों बिजली काटी जाती है। स्टाफ की कमी की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो केस्को मुख्यालय पर अंडे, टमाटर व चूडिय़ां लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान अरुण बाजपेई, अर्चना पांडेय, राजीव अवस्थी, दिव्यांश बाजपेई, सुरेंद्र पांडेय, जसपाल, धीरज त्रिपाठी आदि थे।