नौैबस्ता में लाइनमैन की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने शव हाईवे पर रखकर हंगामा किया. इसके पहले घरवालों ने नौबस्ता सबस्टेशन के बाहर शव रखकर मौत के जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की. परिजनों ने जेई सतीश कुमार और संविदाकर्मी दिनेश के खिलाफ नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.


कानपुर (ब्यूरो) नौबस्ता के आनंद विहार निवासी 32 साल के लखन दुबे केस्को में संविदा पर लाइनमैन थे। 27 जनवरी को जेई सतीश कुमार, संविदा कर्मी दिनेश यादव और लखन को किदवई नगर के-ब्लॉक के पास ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराने ले गए थे। आरोप है कि लखन से बिना शटडाउन लिए ही काम कराया जा रहा था। जिससे वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया था। डॉक्टरों को लखन को बचाने के लिये हाथ की दो अंगुलियां काटनी पड़ी थीं। बीती रात अस्पताल में इलाज के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई। मौत से पहले लाइनमैन ने बयान में कहा कि जेई सतीश कुमार और दिनेश यादव ने बिना पूरी टीम के अकेले ही उससे ट्रांसफार्मर पर काम कराने के निर्देश दिए। शटडाउन भी नहीं लिया गया। जिसकी वजह से वह करंट की चपेट में आ गया। 27 जनवरी से चल रहे इलाज के बाद बीती रात लाइनमैन की मौत हो गई।

Posted By: Inextlive