अपने लास्ट डेज में ओसामा बना रहा था ओबामा के मर्डर की स्कीम और इसके लिए काफी हद तक प्रिपरेशन भी कर ली थी.


अमेरिकी न्यूज चैनल ‘सीएनएन’ के नेशनल सिक्योरिटी एनेलिस्ट पीटर बर्गन ने ओसामा बिन लादेन को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है। बर्गन के मुताबिक, अपने आखिरी दिनों में ओसामा अमेरिकन प्रेसिडेंट बराक ओबामा को मारने और अमेरिका में एक और आतंकी हमले की योजना बना रहा था।  बर्गन के मुताबिक, ‘‘ऐबटाबाद के जिस घर मे वह रह रहा था वहां से मिले कंप्यूटर डाटा को चेक करने से पता चला कि लादेन ने कुछ मेमो लिखे थे जिसमें उसने अपने लोगों से अपील की थी कि वे अमेरिका पर हमले की कोशिशें जारी रखें, उसने एग्जाम्पल  के तौर पर सुझाया था कि वे अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा और जनरल डेविड पैट्रियस पर अटैक की कोशिश करें.’’


 जिस वक्त ओसामा ने अपने लोगों को यह लेटर लिखा था उस वक्त जनरल पैट्रियस अफगानिस्तान में नाटो ग्रुप को लीड कर रहे थे.  ऐबटाबाद में ओसामा के रेजिडेंस से बरामद हुए डाक्युमेंट तक पहुंच रखने वाले ओबामा एडमिनस्ट्रेशन के ऑफिसर्स की ओर से इस वीक दी गई इनफारमेशन के बेस पर बर्गन ने लिखा ‘‘बिन लादेन का मानना था कि ओबामा के मारे जाने से वाइस प्रेसिडेंट जो बाइडन के लिए प्रेसिडेंट बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। अल कायदा लीडर ने कहा कि बाइडेन इस पोस्ट  के लिए ‘‘बिल्कुल भी तैयार नहीं’’ है.’’ अधिकारियों के मुताबिक, ओसामा ने अक्तूबर 2010 में अपने एक सबॉर्डिनेट को 48 पेज का लेटर लिखा था जिसमें उसके ऑर्गेनाइजेशन की कंडीशन का जिक्र था। वह इस बात को लेकर खास तौर चिंतित था कि पाकिस्तान के कबाइली इलाके वजीरिस्तान में अल कायदा का लंबे समय से रहा ठिकाना अमेरिकी ड्रोन हमलों की वजह से अब काफी खतरनाक हो गया है।  बर्गन के मुताबिक, इन हमलों में अपने कई सीनियर मेंबर्स को गंवा देने के कारण ओसामा इस बात को लेकर टेंस था। ‘‘बिन लादेन ने अपने लोगों से कहा कि वे कबाइली इलाकों की तरफ न जाएं। वे तभी कबाइली इलाकों की ओर जाएं जब मौसम ठीक न हो ताकि अमेरिकी सेटेलाइट और ड्रोन से उन्हें कोई नुकसान न हो। उसने अपने लोगों से रिक्वेस्ट की थी कि वे गजनी, जाबुल जैसे सुदूर अफगान प्रांत की ओर चले जाएं। उसने खास तौर पर कुनार का रुख करने को कहा ताकि वहां के उचे पहाड़ों और घने जंगलों से उन्हें बेहतर सुरक्षा मिल सके.’’

 ओसामा खास तौर पर अपने 20 साल के बेटे हमजा की हिफाजत को लेकर चिंतित था। उसे कुछ ही दिन पहले नजरबंदी से रिहा किया गया था। बिन लादेन चाहता था कि उसका बेटा वजिरिस्तान छोड़ कर चला जाए।

Posted By: Inextlive