कलक्टरगंज में आग का तांडव, दो गोदाम, एक दुकान राख
- आंधी-बारिश के दौरान शॉर्ट सर्किट से गत्ता और कबाड़ गोदाम में लगी आग
- फायर ब्रिगेड की 6 गाडि़यों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू >kanpur@inext.co.in KANPUR : वेडनसडे सुबह आंधी-बारिश की वजह से कलक्टरगंज दाल मंडी में शॉर्ट सर्किट से गत्ता गोदाम में आग लग गई। आग की लपटों ने कबाड़ के दो गोदाम और एक बैट्री शॉप को चपेट में ले लिया। दमकल की छह गाडि़यों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है। सांस लेने में तकलीफ से खुली आंखबिरहाना रोड निवासी नीरज और उनके भाई आनंद का कलक्टरगंज दाल मंडी में गत्ता व कबाड़ गोदाम है। गत्ता गोदाम से सटा भूसाटोली के विशाल का कबाड़ की पन्नी का गोदाम है। एक आढ़ती के यहां रहने वाले कर्मचारी अभिषेक ने बताया कि वह दुकान के बाहर ही सो रहा था। सांस लेने में दिक्कत हुई तो आंख खुली। गत्ता गोदाम लपटों से घिरा था। जिसके बाद तुरंत कंट्रोल रूम काे सूचना दी।
2.20 लाख का नुकसानकलक्टरगंज थाना पुलिस के साथ लाटूश रोड, मीरपुर, कर्नलगंज और फजलगंज फायर स्टेशन से छह गाडि़यां घटनास्थल पहुंचीं। करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। साढ़े नौ बजे आग पूरी तरह से बुझाई जा सकी। विशाल ने बताया कि आग से करीब 70 हजार का नुकसान हुआ है। जबकि नीरज ने 50 हजार और आनंद ने करीब एक लाख के नुकसान की जानकारी दी है। लाटूश रोड फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि टट्टर वाली दुकानों में कटिया से बिजली जलाई जाती है। आंधी में कटिया के तारों में शॉर्ट सर्किट से हादसा होने का अनुमान है।
कटिया के तार में शार्ट सर्किट से गत्ता गोदाम में आग लगने की जानकारी हुई है। छह गाडि़यों की मदद से आग बुझाई गई है। - सुरेंद्र चौबे, अग्निशमन अधिकारी लाटूश रोड टाइम लाइन 06:30 बजे सुबह आग लगी 07:15 पर सूचना दी गई 07:35 पर आग बुझाना शुरू 09:30 आग पर काबू पाया