- मई में नहीं होंगे एग्जाम, आईसीएसई में 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स का रिजल्ट काउंसिल तैयार करेगा

-12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को देने होंगे एग्जाम, जून में लिया जाएगा इस बारे में फैसला

KANPUR: स्टूडेंट्स को एग्जाम देना है या नहीं यह उनकी इच्छा पर निर्भर करेगा। यह व्यवस्था काउंसिल ने आईसीएसई के 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए की है। स्टूडेंट अगर एग्जाम नहीं देना चाहते हैं तो उस दशा में बोर्ड की ओर से पूरी पारदर्शिता के साथ उनका रिजल्ट तैयार किया जाएगा। हालांकि 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को एग्जाम देना होगा। फ्राइडे को यह फैसला बोर्ड की ओर से किया गया।

10 हजार छात्रों को राहत

मई के पहले हफ्ते से शुरू होने वाले एग्जाम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया। एग्जाम पर फैसला जून के पहले हफ्ते में लिया जाएगा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी, सीबीएसई के बाद शुक्रवार को बोर्ड की ओर से परीक्षाएं टालने को लेकर सभी प्रधानाचार्यों को जानकारी दी गई। काउंसिल के इस फैसले को लेकर छात्रों ने कहा, कि मौजूदा स्थितयों के मुताबिक फैसला सराहनीय है। हालांकि बोले, कि वह परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बोर्ड के इस निर्णय से जिले के लगभग 10 हजार छात्रों को राहत मिलेगी।

बोर्ड की ओर से मौजूदा परिस्थितयों को देखते हुए सही फैसला किया गया है। क्योंकि पहला एग्जाम भी इंग्लिश का था, इसमें स्टूडेंट पार्टिसिपेट करते रहे। इसलिए निर्णय तो सही है, पर हम एग्जाम के लिए भी तैयार हैं।

अनिका गोविल, स्टूडेंट

एग्जाम टालने का निर्णय, अभी की स्थितियां देखते हुए ठीक है। हालांकि हम सभी ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है।

निशिका चौहान, स्टूडेंट

आइसीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं क्लास के एग्जाम को लेकर अब फैसला जून के पहले हफ्ते में होगा। एग्जाम को फिलहाल टाल दिया गया है।

केवी ¨वसेंट, सिटी कोऑर्डिनेटर, आईसीएसई

Posted By: Inextlive