गल्र्स के लिए इन कॉलेजों में ऑप्शन
कानपुर (ब्यूरो) एएनडी कॉलेज : एएनडी कॉलेज हर्ष नगर में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। प्रिंसिपल डॉ.ऋतंभरा ने बताया कि यूजी पहले साल में एडमिशन लेने के लिए आफलाइन एडमिशन फार्म खरीदना होगा। बीए में 780, बीएससी में 300 और बीकॉम में 350 सीटें हैैं। एडमिशन फार्म मिलना शुरू हो गए हैैं।
ज्वाला देवी विद्या मंदिर - ज्वाला देवी विद्या मंदिर आनंद बाग में भी एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। प्रिंसिपल डॉ। गीता अस्थाना ने बताया कि बीए में 450 और बीकॉम की 120 सीटों पर एडमिशन स्टार्ट हो गया है। स्टूडेंट्स कॉलेज आकर फार्म ले सकते हैैं।डीजीपीजी कॉलेज : डीजीपीजी सिविल लाइंस में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। स्टूडेंट मार्कशीट की इंटरनेट वाली कॉपी, यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रेशन और डब्ल्यूआरएन नंबर लेकर कैंपस में आकर फीस वाउचर जमा करके एडमिशन ले सकते हंै। स्टूडेंट को कॉलेज का एक फार्म भी आफलाइन जमा करना होगा.असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ। अर्चना दीक्षित ने बताया कि बीए 300 और बीएससी 300 सीटें हैैं।
महिला कॉलेज : महिला कॉलेज किदवई नगर में भी एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। यहां फिलहाल आफलाइन प्रोसेस से एडमिशन किए जा रहे हैैं। तीन दिन के भीतर आनलाइन प्रोसेस स्टार्ट होने की भी तैयारी है। प्रिंसिपल डॉ। अंजू चौधरी ने बताया कि बीए में 1020 सीटें हैैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिया जा रहा है।
केवीएम - कानपुर विद्या मंदिर गल्र्स पीजी कालेज (केवीएम) स्वरूप नगर में भी एडमिशन स्टार्ट हो गए हैैं। प्रिंसिपल प्रो। पूनम विज ने बताया कि बीए में 450, बीकॉम में 120 सीटें हैैं। इसके अलावा बीएससी में भी 240 सीटों पर एडमिशन होगा। कॉलेज में फार्म बंटना स्टार्ट हो गए हैैं। आफलाइन प्रोसेस से एडमिशन होंगे। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
इन कॉलेजों के अलावा सिटी में जुहारी देवी, एसएन सेन समेत कई गल्र्स कॉलेज हैैं, जहां पर अभी एडमिशन प्रॉसेस शुरू नहीं हुआ है। हालांकि तैयारियां शुरू हो गई हैं।