पार्को में बारिश का पानी नहीं होगा वेस्ट, ओपन जिम में कर सकेंगे वर्कआउट
- सिटी के डेवलप पार्को में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के साथ बनेगी बाउंड्रीवॉल, झूले भी लगाए जाएंगे
-कब्जे वाले पार्क भी होंगे मुक्त, 15वें वित्त आयोग से मिले बजट से सभी वर्क्स के प्रस्ताव किए जा रहे हैं तैयारKANPUR (3 Sep): पार्को में बारिश का पानी वेस्ट नहीं होगा। साथ ही आप पार्क में घूमने के साथ ओपन जिम में वर्कआउट भी कर सकेंगे। दरअसल, स्मार्ट सिटी के तहत सिटी के 6 पार्को में ओपन जिम की सक्सेस के बाद नगर निगम ने अन्य पार्को में भी इसे खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत फिलहाल उन पार्को में पहले ओपन जिम खोले जाएंगे जो पूरी तरह डेवलप हैं और उनमें ओपन जिम का काम शुरू किया जा सकता है.15वें वित्त आयोग से मिले बजट से सभी कार्यो के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। नगर निगम चीफ इंजीनियर कैलाश सिंह ने उद्यान अधीक्षक को पार्को की लिस्ट देने के लिए कहा है।
वर्कआउट करने आते हैंअनलॉक में भी अभी पार्को को नहीं खोला जा सका है। लेकिन इससे पहले ओपन जिम में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग पार्को में टहलने आने के साथ ही वर्कआउट भी करते है। ओपन जिम के साथ ही पार्को में झूले आदि भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा उन पार्को के लिए भी प्रस्ताव मांगे गए हैं, जो पार्क अविकसित हैं और बाउंड्रीवॉल नहीं हैं। इससे पार्को में कब्जे भी नहीं होंगे.
बॉक्स 46 पार्को में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिटी के 46 पार्को में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए भी टेंडर कॉल किए जा चुके हैं। इसमें कई के टेंडर फाइनल हो गया और काम शुरू हो चुका है। जबकि कई पार्को के टेंडर फाइनल होने की प्रक्रिया में हैं। नगर निगम प्रोजेक्ट सेल के अधिशाषी अभियंता आरके सिंह के मुताबिक 1 हजार स्क्वायर मीटर से बड़े पार्को में इसे लगाया जा रहा है। 10 बड़े पार्को में इसे लगाया जा चुका है। इन पार्को में ओपन जिम का प्रस्ताव -सरला वाटिका-3, विकास नगर -रामलीला पार्क, लाजपत नगर -आदर्श पार्क, इंद्रा नगर -राम मनोहर लोहिया पार्क, इंद्रा नगर नोट- इसमें नाम और अभी दे रहा हूं। इन पार्को में लगेंगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम -तिकोनिया पार्क -एलआईसी पार्क, श्याम नगर -म्यूजिकल फाउंटेन पार्क -गीता पार्क -गांधी पार्क -गणेश पार्क एच-ब्लॉक -जंगलेश्वर रामलीला पार्क -ई-ब्लॉक साई मंदिर पार्क -चेतना पार्क -सरिया पार्क-नागरिक धर्मशाला जवाहर पार्क
''डेवलप पार्को में ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव उद्यान अधीक्षक से मांगा गया है। 15वें वित्त आयोग के बजट से इन कार्यो को कराया जाएगा। पार्क में घूमने के साथ ही लोग वर्कआउट भी कर सकेंगे.'' -कैलाश सिंह, चीफ इंजीनियर, नगर निगम।