- जाजमऊ में मंडे देर रात शादी समारोह से वापस लौट रहा युवक खुले नाले में गिरा

- चार घंटे की तलाश के बाद टेनरी की जाली में फंसा मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

KANPUR: स्मार्ट सिटी बन रहे शहर की कड़वी हकीकत एक बार फिर सामने आ गई। खुले नाले में गिरकर एक जिंदगी दफन हो गई। चकेरी के जाजमऊ में मंडे देर रात शादी समारोह से वापस लौट रहा युवक खुले नाले में गिर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। करीब चार घंटे तलाश करने के बाद युवक का शव टेनरी प्लांट की जाली में फंसा मिला।

गंगा बैराज गया था शादी में

जाजमऊ के संजय नगर निवासी मुन्ना निषाद ने बताया कि उनका 20 साल का बेटा राजकपूर मंडे को पड़ोसी युवक आकाश की शादी में शामिल होने गंगा बैराज गया था। देर रात तक न लौटने पर परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। किसी ने बताया कि राजकपूर घर के पास स्थित टेनरियों से निकलने वाले वेस्ट के खुले नाले के पास देखा गया था। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। लगभग 4 घंटे तलाश के बाद युवक का शव टेनरी प्लांट की जाली में फंसा मिला। वही बेटे की मौत की खबर सुन कर परिजनों में कोहराम मच गया।

कई जगह खुले हैं मौत के नाले

इन दिनों शहर में नालों की सफाई हो रही है। नगर निगम की तमाम मशीने सफाई के लिए लगाई गई हैं। मशीने सिल्ट निकाल कर बाहर फेंक रही है। कई नालों की मैनुअली सफाई भी कराई जा रही है। इन नालों की सफाई के बाद कर्मचारी इन नालों को खुला छोड़ देते हैं। जिससे हादसे की संभावना बढ़ जाती है। देर रात अंधेरे में खुले इन मौत के नालों में बाइक और कार तक फंस जाती है और कभी कभी बड़ा हादसा भी हो जाता है। इस तरह के कई मामले पहले भी हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अफसर इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Posted By: Inextlive