स्थानीय चुनाव के लिए आखिरकार पांचवें दिन मेयर सीट के लिए नामांकन का खाता खुल गया. सपा से विधायक अमिताभ बाजपेयी की पत्नी वंदना बाजपेयी ने फ्राईडे को नगर निगम मुख्यालय में अपना नामांकन पर्चा भरा. साथ ही नगर निगम समेत पांचों निकाय के कुल 140 कैंडीडेट ने पर्चा भरा है. इसमें पार्षद सीट के लिए 86 नगर पंचायत बिठूर सदस्य तीन नगर पंचायत शिवराजपुर सदस्य चार नगर पालिका बिल्हौर अध्यक्ष एक व सदस्य 18 और नगर पालिका घाटमपुर अध्यक्ष एक और सदस्य सीट के लिए 22 कैंडीडेट ने पर्चा भरा है.

कानपुर (ब्यूरो) 17 अप्रैल से लेकर नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पहले दिन सोमवार को पार्षद पद के लिए दो नामांकन हुए थे। इसके बाद मंगलवार को 11 नामांकन, बुधवार को 41 और गुुरुवार को 69 नामांकन हुए और शुक्रवार को कुल 140 कैंडीडेट ने पर्चा भरा है। इस तरह पिछले पांच दिनों मे कुल 263 कैंडीडेट्स नामांकन पर्चा भरकर अपनी दावेदारी पेश की है।
301 नामिनेशन फार्म बिके
पांचवें दिन शुक्रवार को नगर निगम प्रमिला सभागार में फार्म खरीदने वालों की भीड़ लगी रही, लेकिन पहले दिन के तुलना में काफी कम रही। मेयर पार्षद व बिठूर के लिए 256 नामिनेशन फार्म बिके। इनमें 8 मेयर सीट के लिए, पार्षद 244, नगर पंचायत बिठूर सदस्य के चार फार्म बिके। इस तरह अन्य निकाय नगर पंचायत शिवराजपुर 27, नगर पालिका बिल्हौर आठ, नगर पालिका घाटमपुर सदस्य सीट के लिए 10 फार्म बिके। इस तरह गुरुवार को कुल 301 नामिनेशन फार्म की बिक्री की गई।
मारुति 800 कार से चलती हैं दो बार विधायक की पत्नी
मेयर पद के लिए नामांकन कराने के दौरान वंदना बाजपेयी ने एफिडेविट में बताया कि उनकी उम्र 45 वर्ष है। शिक्षा स्नातक तक है। उनके पास 25 हजार कैश व तीन लाख रुपये का सोना है। जबकि कुल चल संपत्ति 1.96 करोड़ रुपये है। एक मारूती 800 कार है। वहीं पति के पास कैश 65.34 लाख रुपये है। कुल अचल संपत्ति-4.56 करोड़ रुपये है।

प्रमिला सभागार में बिके फार्म
08 नामांकन फार्म बिके मेयर सीट के लिए
244 फार्म पार्षद सीट के लिए बिके
04 फार्म बिके बिठूर नगर पंचायत सदस्य के लिए
256 कुल बिके नामांकन फार्म

नगर पंचायत शिवराजपुर में बिके फार्म
पद--फार्म बिके--नामांकन
अध्यक्ष--16--- 00
सदस्य--11----08
----------
नगर पालिका बिल्हौर
पद--फार्म बिके--नामांकन
अध्यक्ष--01--- 01
सदस्य--07----18
------------
नगर पालिका घाटमपुर
पद--फार्म बिके--नामांकन
अध्यक्ष--00--- 00
सदस्य--01----22
------------
बिठूर नगर पंचायत
पद--फार्म बिके--नामांकन
अध्यक्ष--00--- 00
सदस्य--04----03

आज तक की अपडेट
- 2632 नामिनेशन फार्म बिके
- 263 नामांकन पर्चा अबतक भरे गए
- 01 मेयर पद के लिए नामांकन
- 151 पार्षद सीट के लिए नामांकन
- 08 नगर पालिका बिल्हौर अध्यक्ष
- 27 नगर पालिका बिल्हौर सदस्य
- 01 घाटमपुर न। प। अध्यक्ष सीट नामांकन
- 47 घाटमपुर न। प। सदस्य सीट नामांकन
- 05 बिठूर न। प। सदस्य सीट नामांकन
- 05 नगर पंचायत शिवराजपुर अध्यक्ष
- 18 नगर पंचायत शिवराजपुर सदस्य
------------------

जरूरी डेट्स
- 24 अप्रैल तक नामांकन
- 25 अप्रैल को नामांकन की होगी जांच
- 27 अप्रैल तक नाम वापसी
- 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन
- 11 मई को मतदान होगा
- 13 मई को मतगणना होगी

Posted By: Inextlive