सिटी में हजारों की संख्या ई व्हीकल दौड़ रहे हैं लेकिन ई बसों के अलावा अन्य व्हीकल्स की चार्जिंग के लिए शहर में कोई स्टेशन नहीं हैं. जबकि ई व्हीकल्स की चार्जिंग के लिए केस्को की तरफ से पॉवर टैरिफ भी निर्धारित है जिसमें निजी ई व्हीकल्स से लेकर कॉमर्शियल व पब्लिक चार्जिंग स्टेशन तक के लिए अलग-अलग रेट है. लेकिन ई व्हीकल की चार्जिंग के लिए सिटी में केवल एक ही कनेक्शन है.

कानपुर(ब्यूरो)। सिटी में हजारों की संख्या ई व्हीकल दौड़ रहे हैं, लेकिन ई बसों के अलावा अन्य व्हीकल्स की चार्जिंग के लिए शहर में कोई स्टेशन नहीं हैं। जबकि ई व्हीकल्स की चार्जिंग के लिए केस्को की तरफ से पॉवर टैरिफ भी निर्धारित है, जिसमें निजी ई व्हीकल्स से लेकर कॉमर्शियल व पब्लिक चार्जिंग स्टेशन तक के लिए अलग-अलग रेट है। लेकिन ई व्हीकल की चार्जिंग के लिए सिटी में केवल एक ही कनेक्शन है। वह भी केवल पब्लिक ई बसों के लिए है। जाहिर है ऐसे में इन ई-व्हीकल्स की चार्जिंग से केस्को को हर महीने नुकसान उठाना पड़ा है।
28 हजार से अधिक ई व्हीकल्स
आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड ई व्हीकल्स की संख्या 28 हजार पार कर चुकी है। इनमें ई रिक्शा के अलावा कैब, ऑटो, बस आदि कॉमर्शियल व्हीकल्स हैं। हर रोज ये ई व्हीकल्स सिटी की रोड्स पर धमाचौकड़ी करते हुए नजर आते हैं। वहीं जानकारों का कहना है कि आरटीओ ऑफिसर में 26748 ई-रिक्शा रजिस्टर्ड हैं, जबकि वास्तव में अनरजिस्टर्ड मिलाकर ई-रिक्शा की टोटल संख्या 50 हजार के लगभग है।

यूपीपीसीएल जारी कर चुका है टैरिफ
ई- व्हीकल्स की बढ़ती संख्या और इनमें लगी होने वाली बैट्री की चार्जिंग की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यूपीपीसीएल पहले ही ई व्हीकल चार्जिंग को पॉवर टैरिफ में शामिल कर चुका है। यह पॉवर टैरिफ केस्को एरिया में भी लागू है। इसमें अपने निजी कार्यो के लिए यूज किए जाने वाले ई व्हीकल्स को घर में ही चार्ज किया जा सकता है। हालांकि मल्टीस्टोरी में ई व्हीकल्स चार्जिग के लिए अलग एनर्जी रेट 5.90 व 6.20 रूपए प्रति यूनिट हैं, जबकि डोमेस्टिक लाइट एंड फैन कनेक्शन में 150 यूनिट प्रति महीना खर्च पर एनर्जी रेट 5.50 रूपए पर यूनिट है। अधिक खर्च करने पर यह बढ़ जाता है। वहीं पब्लिक चार्जिंग स्टेशन के लिए एनर्जी रेट 7.70 रूपए प्रति यूनिट है।

केवल एक चार्जिंग कनेक्शन
सिटी में केवल संजीव नगर अहिरवां में ई व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट के तौर पर केस्को से लिया गया है। यहां पर सिटी में दौडऩे वाली ई बसों को चार्ज किया जाता है। जानकारों की मानें तो निजी वाहनों के अलावा कामार्शियल व गुड्स ई व्हीकल्स भी घरों में ही चार्ज किए जा रहे हैं। क्योंकि ई बसों के एक चार्जिंग स्टेशन के अलावा सिटी में अन्य कोई पब्लिक चार्जिंग प्वाइंट नहीं हैं। इससे केस्को को हर महीने लाखों रूप की चपत लग रही है। केस्को के चीफ इंजीनियर संजय अग्र्रवाल ने बताया कि ई व्हीकल्स के लिए अलग से पॉवर टैरिफ है। बिजली चोरी व अनियमितता रोकने के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है। नियमानुसार कम्पाउंडिंग, रेवेंयू असेसमेंट व एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई भी की जा रही है।
-------
ई व्हीकल चार्जिंग के लिए पॉवर टैरिफ
1- निजी ई वाहन घर पर चार्ज कर सकते हैं, डोमेस्टिक लाइंट एंड फैन (एलएमवी-1) का एनर्जी रेट लगेगा।
2- मल्टीस्टोरी में चार्जिंग प्वाइंट
-सिंगल प्वाइंट बल्क लोड कनेक्शन(एलएमवी-1बी) से चार्ज करने पर एनर्जी चार्ज 6.20 रुपए प्रति यूनिट देना होगा
- मल्टीस्टोरी( 11 केवी सिंगल प्वाइंट उद्योग रहित बल्क लोड एचवी-1बी) पर एनर्जी चार्ज 5.90 रुपए प्रति यूनिट देना होगा
3-पब्लिक चार्जिंग स्टेशन
--एलटी कनेक्शन होने पर एनर्जी चार्ज 7.70 रुपए प्रति यूनिट लगेगा
--एचटी कनेक्शन होने पर एनर्जी चार्ज 7.30 रुपए प्रति यूनिट देय होगा

4- उपरोक्त के अलावा अन्य कैटेगरी के कन्ज्यूमर्स को अलग से ई व्हीकल की चार्जिंग के लिए कनेक्शन लेने की कोई जरूरत नहीं है। उनके कनेक्शन पर लागू टैरिफ पर ई व्हीकल की चार्जिंग पर पड़ेगा।

सिटी ई व्हीकल्स की संख्या
बस-- 60
ई-रिक्शा (पैसेंजर)-- 26748
ई-रिक्शा (गुड्स)--- 941
मोटर साइकिल, स्कूटर--1464
कैब-- 2
कार-- 50
थ्री व्हीलर (गुड्स)-- 5
थ्री व्हीलर (पैसेंजर)--119
-----------
केस्को का पॉवर टैरिफ(घरेलू)
0-150 यूनिट -- 5.50 रुपए प्रति यूनिट
151-300 यूनिट-- 6.0 रुपए प्रति यूनिट
301- 500 यूनिट-- 6.50 रुपए प्रति यूनिट
500 से अधिक-- 7.0 रुपए प्रति यूनिट

Posted By: Inextlive