शहर के कई गली-मोहल्लों और चौराहों पर नियमों को अनदेखा कर बेतरतीब ढंग से सजाई जा रही होलिकाएं को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में प्रकाशित खबर ने असर दिखाया है. खबर को संज्ञान में लेते हुए नगर आयुक्त शिवशरणप्पा ने सभी जोन अधिकारियों को होलिका के जलाने के लिए सडक़ों पर मिट्टी डालने का आदेश दिया है. ऐसे में अब चौराहों पर सजी होलिकाओं को हटाकर नगर निगम की तरफ से मिट्टी डाली जा रहा है. ताकि करोड़ों से बनीं रोड्स खराब न हों. चेन फैक्टरी चौराह मर्चेंट चेम्बर चौराहा विकास नगर रोड ग्वालटोली समेत अन्य जगहों पर मिट्टी डालना शुरू कर दिया गया है.


कानपुर (ब्यूरो) ये दिए आदेश - पहले सडक़ पर बालू की परत बिछाई जाएगी- बालू के ऊपर मिट्टी की मोटी लेयर बिछाई जाएगी- इसपर लकड़ी के लट्ठ रखकर होलिकाएं सजेंगेी

Posted By: Inextlive