कई दिनों से चले आ रहे सस्पेंस को संडे को बीजेपी ने खत्म कर दिया. नामिनेशन के ठीक एक दिन पहले संडे देरशाम अपने पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी

कानपुर(ब्यूरो)। कई दिनों से चले आ रहे सस्पेंस को संडे को बीजेपी ने खत्म कर दिया। नामिनेशन के ठीक एक दिन पहले संडे देरशाम अपने पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने इस बार सभी 110 वार्डों में प्रत्याशियों को उतारा है। इस दौरान पार्टी ने 15 पार्षदों को ही दोबारा टिकट देकर मैदान में उतारा है जबकि उसके पास निवर्तमान सदन में 64 पार्षद थे। पार्टी ने 11 मुस्लिमों को भी टिकट दिया है।

रोज लग रहे थे कयास
बीजेपी लीडर्स ने पहले 22 अप्रैल को टिकट घोषित करने की बात कही गई थी। 23 अप्रैल को भी सुबह से थोड़ी-थोड़ी देर बाद इसका समय आगे बढ़ता गया। इसका कारण यह भी था कि कई बड़े नेता अपने करीबी के टिकट पर अड़े हुए थे। पार्टी ने पार्षद लक्ष्मी कोरी, सौरभ देव, आरती गौतम, घनश्याम गुप्ता, महेन्द्र पांडेय, महेन्द्र नाथ शुक्ला, धीरेन्द्र त्रिपाठी, कैलाश पांडेय, नीरज बाजपेई, यशपाल ङ्क्षसह, विकास जायसवाल, कमलेश द्विवेदी, गुरुनारायण गुप्ता, नवीन पंडित, राघवेन्द्र मिश्रा को दोबारा प्रत्याशी बनाया है।

पार्षद पतियों को भी टिकट
वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व पार्षद रहे राजकिशोर यादव को भी टिकट दिया गया है। निर्दलीय पार्षद रहीं सुधा सचान के पति जितेंद्र सचान को भी पार्टी ने मैदान में उतारा है। विनायकपुर से अंजू मिश्रा भाजपा पार्षद थीं, इस बार पार्टी ने उनके पति कौशल मिश्रा को टिकट दिया है। दक्षिण क्षेत्र में पार्षद रहीं रचना त्रिपाठी को इस बार टिकट नहीं मिला है। पार्टी ने उनके पति अवधेश त्रिपाठी को दूसरे वार्ड से मैदान में उतारा है। वहीं निर्देश ङ्क्षसह चौहान को उनकी पत्नी की जगह टिकट मिला है। राघवेन्द्र मिश्रा शास्त्री नगर से भाजपा पार्षद थे। बीच में कार्यकारिणी चुनाव में बागी होने की वजह से पार्टी से उन्हें निकाल दिया गया था। बाद में उन्हें वापस ले लिया गया था।

इन्हें भी बनाया प्रत्याशी
राबिया खातून, गुलनाज जहां अंसारी, मासूमा खातून, रफत नाज, मोहम्मद फैसल अयूबी, मीनू खान, रईस बापू मंसूरी, गुफरान अहमद, नासिर मूसा, नजमा बेगम व एजाज अहमद

Posted By: Inextlive