10 प्रतिशत ही समझदार, बाकी सब 'कोरोना के यार'
KANPUR: मुम्बई, सूरत समेत देश की कई सिटीज में एक बार फिर से कोरोना अपने पांव पसारने लगा है। यहां कोरोना के केस बढ़ने से एक बार फिर से यूपी में कोरोना को लेकर खलबली मची चुकी है। कानपुर में एक सप्ताह पहले की अपेक्षा कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। कोरोना पॉजटिव का आंकड़े बढ़ते देख लोगों के मन में डर है कि कहीं स्टेट गवर्नमेंट को लॉकडाउन, नाइट कफ्र्यू जैसे सख्त कदम दोबारा न उठाना पड़े। कोरोना के लेकर स्टेट गवर्नमेंट व डब्ल्यूएचओ के जारी की गई गाइड लाइन को कानपुराइट्स कितना फॉलो कर रहे हैं। इसकी हकीकत देखने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने कई चौराहों, बस अड्डे के साथ रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया। जहां दिखाई दी हकीकत काफी चौकाने वाले थे। कोरोना को लेकर सिर्फ 10 परसेंट लोगों में ही मास्क के साथ दो गज की दूरी नियम को फॉलो कर रहे थे।
जरीब चौकी चौराहा, समय-1:06 दोपहर टू व्हीलर 171 बिना मास्क 154 मास्क 17 फोर व्हीलर 62 बिना मास्क 55 मास्क 07 थ्री व्हीलर 40 बिना मास्क 35मास्क 5
- बाइक में नाम मात्र ही लोग मास्क लगाए दिखाई दिए - साइकिल में एक भी आदमी मास्क लगाए नहीं दिखाई दिया - कामर्शियल टैक्सी में ड्राइवर मास्क लगाए दिखाई दिए, पैसेंजर्स ने मास्क से दूरी बनाई - ऑटो, टेंपो व बस में कुछ पैसेंजर्स मास्क लगाए दिखाई दिए। सीन-2 झकरकटी बस अड्डा- समय 1:45 मिनट पैसेंजर्स संख्या 4 हजार मास्क लगाने वाले सिर्फ 400 बिना मास्क लगाए 3600 रोडवेज स्टाफ 700 मास्क लगाने वाले 71 बिना मास्क लगाए 629 फूड स्टॉल स्टॉफ 50 मास्क लगाने वाले 5 बिना मास्क लगाए 45 - बस के अदंर जर्नी करने वाले एक दो पैसेंजर्स मास्क लगाए थे - जर्नी करने वाले अधिकतर पैसेंजर्स का मास्क गले में थ - बस अड्डे में थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं हो रही - चार दिन पहले कोरोना पॉजटिव बस अड्डे में मिलने के बावजूद भय नहीं सीन-3 टाटमिल, समय-2:10 टू व्हीलर 421मास्क लगाने वाले 42
बिना मास्क लगाए 379
फोर व्हीलर 115 बिना मास्क के 11 मास्क लगाने वाले 104 थ्री व्हीलर 80 बिना मास्क के 8 मास्क लगाने वाले 72 मास्क गले में लटक रहा था - चौराहों पर लगे ट्रैफिक स्टाफ का मास्क गले में लटक रहा था - कैमरामैन को देखते ही स्टाफ ने मास्क मुंह में लगा लिया - बाइक में पीछे बैठने वाले महिलाओं में लगभग 40 परसेंट मास्क लगाए थी - कार में एक-दो लोग की मास्क लगाए दिखाई दिए सीन-4, सेंट्रल स्टेशन, समय-2:42 पैसेंजर 3000 मास्क लगाने वाले 315 बिना मास्क लगाए 2685 फूड स्टॉल में स्टाफ 200 मास्क लगाने वाले 150 बिना मास्क के 50 रेलवे स्टाफ 420 मास्क लगाने वाले 370बिना मास्क के 50
सीन-5, सीसामऊ मार्केट, समय-3:20 दुकान 400 दुकानों में स्टाफ 1100 ग्राहक 3500 मास्क लगाए 46 बिना मास्क लगाए 4554