डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन की होगी वीडियो कॉलिंग से निगरानी
कानपुर(ब्यूरो)। सिटी में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने और स्वच्छता रैंकिंग में टॉप-5 में जगह बनाने के लिए नगर निगम ने एक और कवायद शुरू की गई है। दरअसल, सफाई के काम में कोताही न बरती जाए, इसके लिए नगर विकास मंत्री एके शर्मा के आदेश पर अब डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन की ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग से निगरानी की जाएगी। इसके लिए जोन वाइज अधिकारियों की सुबह 5 से 9 बजे तक वीडियो कॉलिंग करने की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि पता चल सके कि डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन कितने सही ढंग से संचालित हो रहा है।
आती हैं रोजाना शिकायतें
वर्तमान में नगर निगम कुल 110 वार्डो में से सिर्फ 42 वार्डों में ही डोर-टू-डोर गीला और सूखा कचरा उठा रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे इस प्रोजेक्ट में पिछले दिनों कई तरह की शिकायतें भी सामने आई हैं। जिसमें पार्षदों समेत स्थानीय लोगों ने डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन न होने की शिकायत की। अनुबंध के तहत सुबह 5 बजे से 9 बजे तक कचरा उठाने का समय है। बावजूद इसके काम में या तो लेटलतीफी होती है या फिर कचरा ही नहीं उठाया जाता है। ऐसे में अब वीडियो कॉलिंग से ऑनलाइन निगरानी रखने को कहा गया है, ताकि काम में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
नगर निगम ऑफिसर्स के मुताबिक, नगर निगम सीमा के अंतर्गत लगभग 26.40 लाख की जनसंख्या है। स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में टॉप-5 में जगह बनाने के लिए छह हजार प्वाइंट की जरूरत होती है। अलग अलग साफ सफाई को लेकर इनकी रेटिंग तय की जाती है। जिसमें सबसे ज्यादा कचरा उठान पर रैंकिंग होती है, लेकिन कुछ वार्डों में लचर काम होने से स्वच्छता रैंकिंग में फर्क पड़ता है, लेकिन अच्छा काम हुआ तो स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग बेहतर आती है। यही वजह है कि अब डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन को और भी बेहतर बनाने की तरफ कदम बढ़ाया गया है।
इस फीडबैक से बनती है रैकिंग
-क्या आपके एरिया में कूड़ा गाडिय़ा आती हैं
-निर्धारित समय से कूड़ा उठाती हैं, या देरी पर
-गीला-सूखा कचरा अलग अलग रखते हैं
-कचरे को इस्तेमाल करने के लिए दो डस्टबिन
-हरे और नीले डस्टबिन का कितना इस्तेमाल
यह भी जानें
110 वार्ड शहर में, 6 जोन में बंटे हैं वार्ड
42 वार्डो में डोर-टू-डोर कूड़े का उठान
150 वाहन डोर-टू डोर उठा रहे कूड़ा
-----------------------
स्वच्छता रैंकिंग मे कानपुर का हाल
साल रैकिंग
2022 29
2021 21
2020 25
2019 63
2018 65
डोर-टू-डोर कचरा उठान को लेकर टीम पर निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए बकायदा जोन अधिकारियों का गठन हुआ है। अगर यह प्रकिया सही रही तो स्वच्छता रैंकिंग पर भी काफी फर्क पड़ेगा।
अजय कुमार संखवार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी