सीएसजेएम यूनिवर्सिटी और इससे एफिलिएटेड कॉलेजों के फाइन आट्र्स विभाग के टीचर्स ने सैटरडे को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में बैठक हुई. कुलपति ने कहा कि फाइन आट्र्स के टीचर्स लगभग एक घंटे के क्वालिटी लेक्चर्स ई-पोर्टल पर अपलोड करेंगे. फाइन आट्र्स के सभी शिक्षकों को मिलकर 30 घंटे का ऑनलाइन कोर्स डिजाइन करना होगा.

कानपुर (ब्यूरो) फाइन आर्टस के स्टूडेंट्स के लिए ओपन कॉल कंपटीशन आयोजित करवाया जाये.इस प्रतियोगिता में सभी कॉलेज के सर्वोत्तम स्टूडेंट्स का चयन किया जायेगा।

यूनिवर्सिटी करेगा पुरस्कृत
कॉलेजों से चयनित छात्रों के मध्य अगस्त में प्रतियोगिता करवाई जाएगी और उससे टॉप 3 स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी पुरस्कृत करेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले शिक्षक दिवस पर यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के फाइन आट्र्स शिक्षकों की एग्जिबिशन भी परिसर में आयोजित की जाएगी।

दो लाख तक मिलेगा फंड
कुलपति ने सभी टीचर्स से फाइन आर्टस विभाग को और बेहतर करने के सुझाव मांगे, उन्होंने कहा कि कॉलेज में दो दिवसीय डिजाइन और थिंकिंग विषय पर कार्यशाला कराई जाए। इसके साथ ही यदि कोई शिक्षक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस और ड्राइंग पेंटिंग पर कॉलेबोरेशन प्रोजेक्ट करना चाहते हैं तो विश्वविद्यालय द्वारा दो लाख रुपए तक का फंड उपल्बध कराया जायेगा।

ये लोग रहे शामिल
बैठक में डॉ। पूर्णिमा तिवारी(डीएवी) डॉ। शुभम शिवा(डीजी कॉलेज) डॉ। ज्योति अग्निहोत्री,(जुहारी देवी कॉलेज) डॉ। सचिव गौतम(सीएसजेएमयू) डॉ। ब्रजेश कटियार(सीएसजेएमयू) डॉ। कुमुद(डीएवी कॉलेज) दीपशिखा, अनामिका, पूनम पाल, राजकुमार, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive