सिटी में मंडे से 15 से 18 साल तक की उम्र के युवाओं को भी वैक्सीन की सुरक्षा मिलने लगेगी. सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक इस एज गु्रप के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए 23 सेंटर चिन्हित किए गए हैं. जहां 15 से 18 साल तक की उम्र के लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के साथ ही ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा मिलेगी.

कानपुर (ब्यूरो) मालूम हो कि कोविशील्ड वैक्सीन के 18 साल से कम उम्र के लोगों को लगाने की अनुमति नहीं मिली है। कोवैक्सीन के पीडियाट्रिक वैरियेंट को डीजीसीआई ने मंजूरी दे दी है.जिसे मंडे से 15 साल तक की उम्र के लोगों को लगाया जाएगा। कानपुर में 18 साल से 15 साल तक की उम्र के 3.21 लाख लड़के लड़कियों को वैक्सीन लगेगी। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट ने अब 15 जनवरी तक सभी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाने का लक्ष्य रखा है।

इन सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन-
कल्याणपुर, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर, पतारा, भीतरगंाव, बैरी कल्याणपुर, गुजैनी, जागेश्वर अस्पताल, ग्वालटोली, कांशीराम अस्पताल,चकेरी हॉस्पिटल, किदवई नगर, उर्सला अस्पताल, चाचा नेहरू अस्पताल, जीसएवीएम मेडिकल कॉलेज, दर्शनपुरवा, सर्वोदय नगर, कैंट।

Posted By: Inextlive