रिजल्ट से संतुष्ट नहीं तो 27 तक करें आवेदन
- यूपी बोर्ड सचिव ने जारी किया आदेश, बिना किसी शुल्क के दे सकेंगे परीक्षा
KANPUR: यूपी बोर्ड के उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए राहतभरी खबर है, जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं। दरअसल यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं का जो जो रिजल्ट जारी किया गया, उनमें तमाम स्टूडेंट्स के रिजल्ट में विदहेल्ड श्रेणी, सामान्य, बिना अंक के प्रोन्नत व अनुपस्थित लिखकर प्रदर्शित हुआ। वहीं, कई स्टूडेंट्स ने कम मार्क्स दिए जाने की शिकायत भी की है। ऐसे स्टूडेंट्स को बोर्ड की ओर से राहत दी गई है और उन्हें दोबारा एग्जाम देने का मौका मिल सकेगा। इस संबंध में बोर्ड सचिव की ओर से आदेश जारी हो गए हैं। डीआइओएस सतीश तिवारी ने बताया कि ऐसे छात्र-छात्राओं को 27 अगस्त तक आवेदन करना होगा। एग्जाम के लिए किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी। यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर स्टूडेंट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।