एयर पैसेंजर्स को मिलेगा एक और ऑप्शन
- एक और एयर कंपनी कानपुर चकेरी एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए शुरू करना चाहती है फ्लाइट, मांगी परमीशन
-एयरक्राफ्ट खड़ा करने के लिए बन रहे दूसरे एप्रेन का काम पूरा होते ही मिलेगी परमीशन, कानपुराइट्स को मिलेगा फायदा KANPUR: कानपुराइट्स के लिए एक और अच्छी खबर है। चकेरी एयरपोर्ट से जल्द ही उन्हें एक और ऑप्शन मिलेगा। दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए अभी चकेरी एयरपोर्ट से अभी एक विमान कंपनी की फ्लाइट जाती है। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में एक और विमान कंपनी के जहाज चकेरी एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे। यह विमान कंपनी दिल्ली, मुंबई के साथ ही कोलकाता के लिए भी फ्लाइट शुरू करन चाहती है। नहीं है कोई च्वाइसचकेरी एयरपोर्ट से वर्तमान में स्पाइस जेट कंपनी की फ्लाइट उड़ान भर रही हैं। दिल्ली के बाद अब मुंबई और अहमदाबाद के लिए भी इसी कंपनी के विमानों को उड़ान की अनुमति डीजीसीए ने दी है। ऐसे में पैसेंजर्स के लिए सिर्फ एक ही विमान कंपनी का विकल्प है। अगर पैसेंजर्स इस कंपनी की सर्विस से संतुष्ट न हों तो उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। लेकिन, दूसरी कंपनी की फ्लाइट शुरू होने से पैसेंजर्स को च्वाइस करने का मौका मिलेगा।
5 एयरक्राफ्ट उड़ाना चाहतीचकेरी एयरपोर्ट से दूसरी विमान कंपनी इंडिगो ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू करने की पहल की है। कंपनी इन रूटों पर अपने चार से पांच एयरक्राफ्ट उड़ाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के अधिकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी के संपर्क में हैं। कंपनी की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी को लेटर लिखकर परमीशन भी मांगी गई है। लेकिन, समस्या ये है कि नई कंपनी के आने से विमानों की संख्या बढ़ जाएगी। ऐसे में विमान को खड़ा करना बड़ी चुनौती होगा। पुरानी बि¨ल्डग में अभी एक एप्रेन है जो छोटा है इसलिए नई कंपनी को परमीशन देने से पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नए और बड़े एप्रेन बनवाने का काम शुरू करा दिया है। एप्रेन बनते ही नई विमान कंपनी को भी अनुमति मिल जाएगी।
------------- कंपनी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए अपने चार से पांच विमान उड़ाने की परमीशन मांगी है। लेकिन, अभी एप्रेन का निर्माण चल रहा है इसलिए निर्माण पूरा होने के बाद उन्हें परमीशन दे दी जाएगी। जिससे पैसेंजर्स को फ्लाइट का एक और विकल्प मिल सकेगा। -बीके झा, डायरेक्टर चकेरी एयरपोर्ट