गोविंद नगर में सफाई कर्मी हत्याकांड में गोविंद नगर पुलिस ने शुक्रवार को दूसरा आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य हत्यारोपी समेत आठ अभी भी फरार चल रहे हैं. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं. जघन्य हत्याकांड के चलते थाना प्रभारी को हटाया गया था. अब नए थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू की है.


कानपुर (ब्यूरो) गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी संजय बाल्मीकि नगर निगम में सफाई कर्मी थे। भतीजी से छेडख़ानी के विरोध में दबंगों ने संजय की चापड़ और चाकू से काटकर नृशंस हत्या कर दी थी। हत्याकांड में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। गोविंद नगर थाने की पुलिस ने हत्याकांड के दूसरे दिन एक नाबालिग को अरेस्ट करके बाल संप्रेक्षण गृह भेजा था। अब शुक्रवार को दूसरे हत्यारोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया गया। नहीं लग रहा सुराग
साहिल से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। मुख्य हत्यारोपी विशाल की तलाश में पुलिस ने कई जगह छापेमारी की, लेकिन वह पुलिस के आने से पहले फरार हो गया। इसके साथ ही अन्य आरोपी शिवा, भोंदू उर्फ अविनश, आशु, भोला, अशीष, अनीष, तन्नू का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पा रही है।

Posted By: Inextlive