वल्र्ड हेल्थ डे के मौके पर थर्सडे को आईएमए कानपुर की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ. आर्यनगर स्थित एक क्लब में हुई विचार गोष्ठी में केजीएमयू में रेस्पेरेटरी मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड प्रो.सूर्यकांत त्रिपाठी मेन स्पीकर रहे. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के बाद यूपी देश का दूसरा सबसे बड़ा मलिन आबादी वाला प्रदेश है. इन जगहों पर बेसिक हेल्थ फैसेलिटीज नहीं हैं. साफ पानी व साफ सफाई दोनों नहीं हैं. ऐसे इलाकों में बच्चों को काफी बीमारियां होती हैं. मौजूदा दौर में पॉल्यूशन स्मोकिंग बीमारियों का बड़ा कारण है.


कानपुर (ब्यूरो) उन्होंने बताया कि एक डीजल कार से 24 पेट्रोल और 84 सीएनजी कारों के बराबर प्रदूषण होता है। इसके अलावा लोगों की लाइफ स्टाइल बदल रही है। मोटापा, फास्ट फूड, ज्यादा नमक वाली चीजें खाना, फ्रूट कम खाना यह सब भी बीमारियों के कारण हैं। इसके अलावा मेंटल डिसीज भी युवाओं को खोखला कर रही हैं। उन्होंने बताया कि एक बंद कमरे में दो सिगरेट का धुंआ एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर मौजूद प्रदूषण से 20 गुना ज्यादा हो सकता है। जिन बच्चों के मां-बाप एक दिन में 10 से ज्यादा सिगरेट पीते हैं। उनके बच्चों की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है। कार्यक्रम में सीनियर पीडियाट्रिक पल्मनरोलॉजिस्ट डॉ.राज तिलक, पूर्व डीजीएमई डॉ.वीएन त्रिपाठी, आईएमए अध्यक्ष डॉ.बृजेंद्र शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive