न्यू आजाद नगर चौकी में प्रभारी का बक्सा समेत पिस्टल कारतूस वर्दी दो मोबाइल जरूरी दस्तावेज चुराने वालों लोगों के पुलिस नजदीक पहुंच चुकी है. चौकी प्रभारी के दस मिनट के लिए ऑन हुए मोबाइल की लोकेशन के जरिये तीन संदिग्ध लोगों को पुलिस ने उठा लिया है. जिनसे पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है. पुलिस जल्द ही घटना राजफाश कर सकती है.

कानपुर (ब्यूरो) बीते बुधवार देर रात बिधनू थाना क्षेत्र की न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी से प्रभारी सुधाकर पांडेय का ताला लगा बक्सा चोर चुरा ले गए थे। जिसमें चौकी प्रभारी की पिस्टल, 10 कारतूस, वर्दी, दो मोबाइल, कुछ नकदी और जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। चोरों ने कुछ दूरी पर स्थित एक कबाड़ की दुकान के पीछे बक्से का ताला तोड़कर वर्दी और दस्तावेज जला दिए और नकदी समेत पिस्टल, कारतूस और दो मोबाइल साथ ले गए थे। दोनों मोबाइलों की अंतिम लोकेशन प्रभारी के कमरे में ही मिली।

दस मिनट के लिए खुला मोबाइल
यानी कि चोरों ने कमरे में ही मोबाइल स्विच आफ कर दिए थे। रविवार को चौकी प्रभारी का चोरी हुए एक मोबाइल करीब दस मिनट के लिए ऑन हुआ। जिस पर सर्विलांस टीम ने तुरंत नंबर की लोकेशन ले ली। कुछ देर बाद फिर से मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया। ऑन हुए मोबाइल की लोकेशन शहर में मिलने से पुलिस टीम उस क्षेत्र में लग गई। रविवार देर रात पुलिस ने उसी क्षेत्र से एक संदिग्ध युवक को उठाया। जिसके बाद न्यू आजाद नगर क्षेत्र से दो संदिग्धों को उठाकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। जिससे पुलिस को जल्द घटना राजफाश करने उम्मीद जगी है। सोमवार को पुलिस ने संदिग्धों की पूछताछ के आधार पर शहर के आउटर क्षेत्र में कई जगह दबिश दी है।

नहीं मिला डीसीआरबी से डाटा
पुलिस ने शनिवार को पूर्व में जिले के थाने-चौकियों में हुई चोरी की घटनाओं का डाटा डीसीआरबी (डिस्ट्रिक क्राइम रिकार्ड ब्यूरो) से मांग था। जिससे पुलिस पूर्व की घटनाओं में शामिल अपराधियों की हिस्ट्री खंगाल सके। तीसरे दिन भी डीसीआरबी से डाटा न मिलने से पुलिस अभी केवल सर्विलांस के जरिये चोरी करने वालों की तलाश में जुटी है।

सर्विलांस की मदद से अहम सुराग हाथ लगे है। कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
योगेश कुमार ङ्क्षसह, थाना प्रभारी बिधनू

Posted By: Inextlive