पिकनिक स्पॉट बनेगा पुराना गंगा पुल
कानपुर (ब्यूरो)। पुराना गंगा पुल को नगर निगम पिकनिक स्पॉट बनाने की तैयारी कर रहा है। यह स्पॉट आकर्षक का केंद्र होगा। इसके लिए वहां साफ सफाई के साथ सौंदर्यीकरण के काम भी किए जा रहे है। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने ट्यूजडे को पुराना गंगा पुल का निरीक्षण किया। उनके साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। अमित सिंह, प्रोजेक्ट अफसर डूडा तेज कुमार, जोनल स्वच्छता अधिकारी मनोज पाल और रबिश डिपो के इंचार्ज रहमान व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कई खामियां मिलीं। जिसे अधिकारियों को सुधार करने के साथ काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। एनक्रोचमेंट हटाने को कहा नगर आयुक्त को मौके पर करीब 30 स्टॉल (स्ट्रीट कार्ड) गंगा पुल पर मिले। पुराने गंगा पुल पर स्टालों के आवंटन के लिए उन्होंने प्रोजेक्ट अधिकारी डूडा को नियमानुसार सूची तैयार करने के निर्देश दिये। गंगा पुल के गेट से चौकी तक ब्यू-कॅटर लगाये जाने के काम को भी देखा। मौके पर रोड की साइड पटरी पर कई स्थानों पर एनक्रोचमेंट पाये जाने पर जोनल अभियंता को तत्काल हटाने का निर्देश दिया। मलवे के ढेर को हटाने के निर्देश पुल के दोनों रास्तों की सफाई तो पाई गई लेकिन कई जगह व दूसरी पटरी पर जो नीचे पुल की ओर जा रहा है, वह सफाई की ज्यादा जरूरत पाई गई। इस पर नगर आयुक्त ने सफाई कर्मी की संख्या बढ़ाते हुए काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा। नए पुल के नीचे से लेकर पुराने गंगा पुल तक जगह-जगह मलवे के ढेर पड़े हुए पाए गए। गंगा पुल के इंट्री व निकास गेट पर काफी मलबा पड़ा मिला। मलबे का ढेरों को उठाने का नगर आयुक्त ने निर्देश दिया. मिट्टïी में दब गई इंटर लॉकिंग रेलवे पटरी की साइड पर जगह-जगह इंटरलॉकिंग के ऊपर मिट्टी जमी हुई पाई गई। जिसके चलते इंटरलॉकिंग बिल्कुल गायब हो गई है। निर्देश दिये गये कि तत्काल जमी मिट्टी को हटाया जाए और रोड की इस रूट पर दो स्थानों पर हैंडपंप का पानी रोड तक बहता हुआ पाया गया। पानी का निकास सुगम कराये जाने के लिए नाली बनाए जाने को कहा गया। वहीं गंगा पुल पर दो-तीन कंडम व्हीकल पाए गए, जिन्हें तत्काल हटाये का निर्देश दिया। बंद टॉयलेट को नगर निगम चलाएगा एन गंगा पुल निर्माण के बाद काफी संख्या में पुलिस चौकी के सामने पत्थर पड़े हुए है, जिन्हे हटाये जाने के लिए जोनल अधिकारी-एक को निर्देश कि ब्रिज कारपोरेशन का पत्र लिखकर इन पत्थरों को हटवाया जाए। निरीक्षण के दौरान दो टॉयलेट भी बंद पाए गए। अधिकारियों को निर्देश दिया कि छावनी को इस संबंध में पत्र लिखकर अनापत्ति (एनओसी) मांगी जाए कि जिससे इन टॉयलेट का रख-रखाव नगर निगम कर सके। इसके साथ नवीन पुल के अंडर पास से लेकर झाड़ी बाबा तक दोनों ओर का एनक्रोचमेंट हटाने के लिए कहा ताकि वह आने जाने वाले को कोई प्रॉब्लम न हो सके।