पुराना गंगापुल बंद, मेंटिनेंस शुरू
- उन्नाव पुलिस ने बदरका चौराहा पर बैरीकेडिंग लगा लखनऊ से कानपुर आने वाला ट्रैफिक डायवर्ट किया
KANPUR। जाजमऊ स्थित पुराने गंगापुल का मेंटीनेंस वर्क शुरू कर दिया गया है। इसकी वजह से सैटरडे को लखनऊ से कानपुर आने वाले ट्रैफिक को उन्नाव पुलिस ने बदरका चौराहे से नबावगंज गंगाबैराज की ओर डायवर्ट कर दिया। वहीं लखनऊ से वाया कानपुर होकर बिल्हौर की तरफ आने वाले ट्रैफिक को बदरका से नवाबगंज होते हुए मंधना की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। उन्नाव-गंगाबैराज वाली सड़क पर ओवरलोड ट्रैफिक होने से पूरा दिन जाम के हालात बने रहे। ज्वाइंट में आ गए थे गैपएनएचएआई प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज मिश्रा ने बताया कि सैटरडे को पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट के मेंटीनेंस पर काम चालू कर दिया गया था। इसमें लोहे की नई प्लेटें रबड़ के साथ डालने के बाद स्लैब डाल कर उसे पक्का किया जाएगा। जिससे ज्वाइंट में दोबारा गैप न हो सके। पुल के किनारे जमा मिट्टी को हटाने के बाद डामर बिछाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ की तरफ से आने वाले कुछ वाहन सवार बैरिके¨डग हटाकर नए गंगा पुल में घुस आएं थे। इसकी वजह से नए पुल में भी जाम की समस्या रही।