मल्टीलेवल पार्किंग के लिए पुरानी बिल्डिंग होगी ध्वस्त
कानपुर (ब्यूरो) वीआईपी रोड पर लगने वाले जाम और कचहरी में वाहनों की पार्किंग की समस्या का समाधान अब हो जाएगा। तहसील के पीछे 38 सौ वर्गमीटर भूमि पर यह मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी। इसके निर्माण पर 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भूमि नजूल की है और इसे कुछ शर्तों के साथ आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की ओर से आवंटित कर दी गई है। तीन वर्ष के अंदर भूमि पर निर्माण का कार्य पूरा करना होगा नहीं तो विभाग इसे वापस ले लेगा।
6 मंजिला होगी पार्किंग
वाहन वीआईपी रोड और पुलिस कार्यालय के सामने, शताब्दी गेट के आसपास और चेतना चौराहा से सरसैया घाट चौराहा तक खड़े होते हैं। वीआईपी रोड पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग जाम का बड़ा कारण है। इस समस्या के समाधान के लिए ही छह माह पहले स्मार्ट सिटी मिशन के तहत छह मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जानी है। इसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और चार फ्लोर बनेंगे। इस पार्किंग में 348 कार और 176 बाइक खड़ी हो सकेंगी। तहसील के पीछे खाली पड़ी नजूल की भूमि प्लाट संख्या 89, 90,91 और 92 को प्रमुख सचिव नितिन गोकर्ण ने आवंटित कर दिया है। जारी शासनादेश के मुताबिक तीन वर्ष के अंदर निर्माण कार्य पूरा करना होगा।