करवा चौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिख रहा है. हर कोई इस त्योहार को खास बनाना चाह रहा है. खासकर ऐसी महिलाएं जिनका पहला करवा चौथ है उन्होंने विशेष तैयारी की हैं. साजन का मन जीतने के लिए मेहंदी लगवा रही हैं तो साजन भी इसे यादगार बनाने के लिए स्पेशल गिफ्ट खरीद रहे हैं. बुधवार ज्वेलरी बाजार में खासी रौनक रही. सुबह से शाम तक ज्वेलरी की खरीदारी चलती रही. किसी ने सोने का कंगना लिया तो किसी ने सोने का झुमका. वहीं साडिय़ों की दुकान में भी खासी भीड़ रही. ब्यूटी पार्लर संचालकों ने फेस्टिवल को यादगार बनाने के लिए कई पैकेज तैयार किए हैं.


कानपुर (ब्यूरो) त्योहार को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। काकादेव, नवीन मार्केट, गुमटी नंबर पांच, पी रोड, गोङ्क्षवद नगर के बाजारों में दुकानों के बाहर मेहंदी लगाने वाले युवक, युवतियां सुबह से ही बैठ गए थे। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर में भी मेहंदी लगाने के विशेष प्रबंध किए गए थे। अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से मेहंदी लगवाने के रेट भी अलग अलग थे। चांदी और पीतल के करवाबाजारों में करवा की बिक्री भी होती रही। मिट्टी के करवा 30-40 रुपये से लेकर 100 रुपये तक बिके। इसके साथ ही करवा चौथ की पूजा का कैलेंडर भी लिए जा रहे हैं। कई युवतियां चांदी और पीतल के करवा खरीद रही हैं। इसके साथ ही ज्वैलर्स के यहां सोने के कंगन, झुमके, चेन, टाप्स, अंगूठी की बिक्री भी खूब हुई।

Posted By: Inextlive