- सीएसजेएम यूनिवर्सिटी इसके लिए लेक्चर रिकॉर्डिंग लैब बनाने जा रहा

-कई डिग्री कॉलेजों में क्लासरूम स्टैंडर्ड के लेक्चर बनाने की सुविधा नहीं

- 800 डिग्री कॉलेज है सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड

-07 लाख स्टूडेंट्स के करीब इनमें स्टडी करते हैं

KANPUR: अगर आप भी ऑनलाइन स्टडी कर रहे हैं तो आपको अब कॉलेज में पढ़ने जैसा एहसास होगा। दरअसल, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी और उससे एफिलिएटेड डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स को स्टडी के लिए क्लासेस में नहीं जाना होगा। जब तक कोरोना संक्रमण का प्रकोप थम नहीं जाता वह अपने घर पर रहकर ही क्लासेस में पढ़ाई कर सकेंगे। ¨हदी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस समेत दूसरे सब्जेक्ट की क्लासेस में उन्हें यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पढ़ने का एहसास होगा। यूनिवर्सिटी इसके लिए लेक्चर रिकॉर्डिंग लैब बनाने जा रहा है। इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है।

कई कॉलेजों में सुविधा नहीं

कई डिग्री कॉलेजों में क्लास रूम स्टैंडर्ड के लेक्चर बनाने की सुविधा नहीं है। इसके कारण ज्यादातर कॉलेजों में उस प्रकार की ऑनलाइन क्लासेस शुरू नहीं हो पाई हैं जिसकी हायर एजुकेशन प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को दरकार है। यूनिवर्सिटी से आठ सौ डिग्री कॉलेज जुड़े हुए हैं जिनमें सात लाख स्टूडेंट्स स्टडी करते हैं।

वर्चुअल प्रेक्टिकल भी रिकॉर्ड कर सकेंगे

लेक्चर रिकॉर्डिंग लैब में छोटे-छोटे स्लॉट में वह वर्चुअल प्रेक्टिकल भी रिकॉर्ड कर सकेंगे। इससे स्टूडेंट्स घर बैठकर आभासी लैब स्टडी करके अपनी तैयारी कर सकेंगे। यह पहली बार है जब ऑनलाइन लैब स्टडी के लिए एक सेटअप तैयार किया जा रहा है।

विजुअल लैब से होगा फायदा

वीसी प्रो। विनय पाठक ने बताया कि कई कॉलेजों के पास ऑडियो विजुअल लैब नहीं है। जिनके पास है वह प्रोफेशनल रिकॉर्डिंग नहीं करती है। ऐसे में स्टूडेंट्स उसी सूरत में पढ़ाई कर पाते हैं जब कॉलेज खुलते हैं। कोरोना काल में कई बार कॉलेज बंद करने पड़ सकते हैं इसलिए यह आधुनिक लैब बनाई जाएगी। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

Posted By: Inextlive