28 दिसंबर को कानपुर में प्रस्तावित पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियंा जोरों पर हैं. पीएम आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के साथ की कानपुर मेट्रो के प्रॉयरिटी रूट का भी लोकार्पण करेंगे. साथ ही निराला नगर ग्राउंड में जनसभा भी करेंगे. इसे देखते हुए अधिकारी तैयारियों में लगे हुए हैं.थर्सडे को कानपुर के प्रमुख प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने पीएम के प्रोग्राम से संबंधित सभी कार्यक्रम स्थलों और उनके रूट का निरीक्षण किया. इस दौरान वह अपने अलग अलग वाहनों की बजाय एक ई बस में गए. 20 अधिकारी जिन्होंने ई बस में सफर करके पूरा निरीक्षण किया.


कानपुर (ब्यूरो) उसमें कमिश्नर कानपुर मंडल डॉ.राजशेखर, एडीजी जोन भानु भास्कर, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, डीएम विशाख जी अय्यर, एडिश्नल सीपी आकाश कुलहरि,आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो.अभय करंदीकर, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन और कानपुर मेट्रो के अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने इस ई बस से 90 किमी सफर कर 20 वाहनों से होने वाले ट्रैफिक कंजेशन को तो बचाया ही। साथ ही फ्यूल की भी सेविंग की। सभी ने बकायदा ई बस का टिकट भी खरीदा।

Posted By: Inextlive