आरटीओ कार्यालय में अवैध वसूली धांधली व भ्रष्टाचार की डीएम को कई दिनों से मिल रही शिकायत के बाद मंडे को डीएम के निर्देश पर एडीएम सिटी व एसडीएम ने पूरी टीम के साथ रेड मारी. आरटीओ में रेट पड़ते ही अधिकारियों के कारीगर व दलालों में हड़कंप मच गया. कुछ दलाल परिसर के पीछे वाले बाउंड्री फांद कर रेलवे ट्रैक की तरफ भाग गए. टीम ने दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ कर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान कुछ तो डीएल अप्लाई करने वाले निकले वहीं 9 लोग संदिग्ध मिले. जिनको पूछताछ के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने काकादेव पुलिस के सुपुर्द कर दिया.


कानपुर (ब्यूरो) डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर मंडे की दोपहर पांच सदस्यीय टीम ने आरटीओ में रेड मारी। जिसमें एडीएम सिटी अतुल कुमार, एडीएम अनुराग जैन, एडीएम सदर शिवा सिंह, एसीएम 7 दीपक पाल, एसीएम 2 आकांक्षा गौतम व वन्या सिंह मौजूद रही। रेड के दौरान परिसर में 120 लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान उचित कारण बताने वालों को छोड़ दिया गया। वहीं 9 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया गया। जिनको काकादेव पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। डीएम नेहा शर्मा के मुताबिक पकड़े गए संदिग्ध लोगों में भरत कुमार, घनश्याम दास, अब्दुल समद, संजीव कौशल, मो। अकील, अमित सिंह, निखिल भाटिया, मो। सलमान, विकास कुशवाहा थे।

Posted By: Inextlive