पूरी तरह तैयार हो चुके झकरकटी समानांतर पुल का अंधेरा दूर करने के लिए नगर निगम एक्टिव हो गया है. मंडे से नगर निगम पुल पर स्ट्रीट लगाने की कवायद शुरू कर देगा. जिससे कानपुराइट्स को समानांतर पुल पर अंधेरे में सफर न करना पड़े. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के 30 अक्टूबर के संस्करण में 'अंधेरे में होगा पैरलल ब्रिज का सफरÓ खबर प्रकाशित होने के बाद पीडब्ल्यूडी एनएच समेत नगर निगम के अधिकारी भी एक्टिव हो गए. सैटरडे को दोनों की डिपार्टमेंट की टीमों ने मौके पर पहुंच वर्तमान हालात का जायजा लिया.
By: Inextlive
Updated Date: Sat, 30 Oct 2021 11:53 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) पीडब्ल्यूडी एनएच के एक्सईएन एसपी ओझा के मुताबिक पुल ट्रैफिक संचालन के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। एप्रोच रोड पर फाइनल लेयर बिछाने का काम भी सैटरडे को पूरा हो गया है। सीनियर अधिकारियों के आदेशानुसार पुल को चालू कर दिया जाएगा। दिवाली के पहले पैरलल पुल पर ट्रैफिक चालू करने की पूरी प्लानिंग है।
Posted By: Inextlive