ओबामा ने लिखी हिस्ट्री
2008 में अमेरिका के फर्स्ट ब्लैक प्रेसिडेंट बनकर इतिहास रचने वाले बराक ओबामा ने छह नवंबर को होने वाले प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के लिए र्थसडे को अपने होम टाउन शिकागो में वोट डाल दिया। इस तरह पद पर रहते हुए इलेक्शन से पहले वोट देने वाले पहले अमेरिकी प्रेसिडेंट बन गए हैं।
अपने बिजी इलेक्शन कैंपेन के बीच 51 वर्षीय ओबामा वर्जीनिया के रिचमंड से शिकागो के मार्टिन लूथर किंग कम्युनिटी सेंटर पहुंचे और वोट डाला। ओबामा ने कहा कि पहले वोट डालना काफी इंट्रस्टिंग है। वोट डालने के दौरान लेडी इलेक्शन ऑफिसर ने उनसे आइडेंटिटी के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी मांगा। जब वह आइडेंटिटी देख रही थीं तो ओबामा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस बात को इग्नोर करना कि फोटो में कोई सफेद बाल नहीं है। अमेरिकी कानून के तहत वोटर के पास इलेक्श्न से पहले वोट देने का ऑप्शन होता है। इसके लिए अलग-अलग स्टेइटस में डेटस तय होती है। Rape is rape
अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने रिपब्लिकन रिचर्ड मर्डोक के रेप पर कंट्रोवर्सियल कमेंट को स्ट्रांगली कंडम किया है। उन्होंने कहा कि लेडीज के हेल्थ से रिलेटेड डिसीजंस में पॉलिटीशियंस को इंटफियर करने की जरूरत नहीं है। रिचर्ड ने कहा था कि अगर रेप के बाद कोई लेडी प्रेगनेंट हो जाती है तो इसे ईश्वर की इच्छा समझना चाहिए। एबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में ओबामा ने कहा रेप को अलग से डिफाइन करने का कोई रीजन नहीं है। बलात्कार तो बलात्कार है और यह क्राइम है। महिलाओं को एर्बाशन का राइट देने का मामला इलेक्शन में बर्निंग इश्यू बना हुआ है। डेमोक्रेट्स इस इश्यू् पर प्रेसिडेंट कैंडीडेट रिपब्लिकन मिट रोमनी को आड़े हाथों लेने की कोशिश कर रहे हैं। रिचर्ड के बयान के बाद कई रिपब्लिकन लीर्डस ने उनसे दूरी बना ली थी, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली थी।