- प्रेमी के शादीशुदा होने की बात पता चलने पर किया था विरोध

- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर मिले थे एक दर्जन चोंटों के निशान

kanpur : शादीशुदा होने का पता चलने के बाद नर्सिंग छात्रा ने प्रेमी से विरोध जताया तो उसने बेरहमी से पीट दिया। इससे आहत होकर छात्रा ने फांसी लगा कर जान दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने यह बात स्वीकार की है। इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

9 अगस्त को किया था सुसाइड

फजलगंज थाना प्रभारी के मुताबिक 9 अगस्त की रात को दर्शनपुरवा निवासी नर्सिंग छात्रा निधि (30) ने फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया। नर्वल निवासी पिता गिरजा शंकर ने बताया कि बेटी दर्शनपुरवा में रह कर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। साथ ही काकादेव के एक हॉस्पिटल में अप्रेंटिस कर रही थी। कानपुर में रहने के दौरान लोहारन भट्ठा काकादेव निवासी मुकेश उर्फ जगदीश ने शादीशुदा होने के बाद भी उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इस बात की जानकारी होने पर निधि ने विरोध किया। इसी बात पर दोनों का झगड़ा हुआ और मुकेश ने उसे डंडे से बेरहमी से पीटा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर एक दर्जन चोटों के निशान मिले थे। पुलिस ने आरोपी मुकेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा आईपीसी-306 में एफआईआर दर्ज कर मंडे को उसे गिरफ्तार कर लिया।

Posted By: Inextlive