The term is commonly used with a neutral tone to describe swimming in unheated water but is also used when referring to going naked in hot tubs and hot springs.


जानकारों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा। पहले भी इस तरह प्रोग्राम ऑग्रनाइज हो चुके हैं। Skinny dip  टर्म का यूं तो लोग चैरिटी कई तरीकों से करते हैं पर साउथ वेल्सा में लोगों ने तलाशा नया स्टाहइल skinny-dippers या Nude swimming यूज पहली बार1950 में इंग्लैंबड में किया गया था। जो बाद में ऐसे इवेंटस की पहचान बन गया। साउथ वेल्श बीच पर वल्र्ड के कोने-कोने से आए लोगों ने एक अनोखा वल्र्ड रिकॉर्ड कायम किया है।
यहां लगभग 400 लोगों ने बर्फ से ठंडे पानी में नेकेड स्विमिंग करने और उस ठंडे पानी में दौडऩे का वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए ऑल ओवर वल्र्ड से लोग आए थे। रोसिली बीच पर ऑर्गनाइज हुए इस इवेंट में लोगों का उत्साह देखते ही नजर आता था। वहां की  बर्फीली हवाएं भी पार्टिसिपेंट्स का उत्साह कम नहीं कर सकी थीं। इस इवेंट के ऑर्गनाइजर ने बताया कि इस इवेंट को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के द्वारा वेरिफाई किया जाना था, लेकिन उन्हें विश्वास है कि उन्होंने अपना पिछला 250 स्किनी डिपर्स का रिकॉर्ड ब्रेक किया है। स्पोक्सवुमेन एलिसन पॉवेल ने बताया कि यह सचमुच बहुत मजेदार था। उन्होंने कभी भी इतने सारे हंसते हुए चेहरे एक साथ नहीं देखे थे। उन्हें उम्मीद थी कि इस इवेंट में 300 लोग आएंगे, लेकिन इवेंट के अंत तक वहां पर बढ़ती संख्या को देख वह बहुत ही प्रफुल्लित थीं। ऑर्गनाइजर्स को उम्मीद है कि स्किनी डिप मैरी क्यूरी कैंसर चैरिटी के लिए 5000 पाउंड से ज्यादा फंड कलेक्ट कर लेगा।

 

 

Posted By: Inextlive