पेरु की राजधानी लीमा की सड़कों पर सैकड़ो लोगों ने नग्न या नाम मात्र के कपड़ों में साइकिल की सवारी की. उनका उद्देश्य था सड़कों पर सुरक्षा के प्रति प्रशासन और आम लोगों का ध्यान आकर्षित करना.

सुरक्षा के सवालों को लेकर जनता में जागरूकता पैदा करने की कोशिश करने वाले समुहो का कहना है लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। कई साइकल सवारों ने अपने शरीर को स्लोगन और चिन्हों से पेंट कर रखा था।

कार्यक्रम को आयोजित करने वाले ओक्टेवियो जेगारा ने समाचार एजेंसी एपी से कहा, ''हम इसी शरीर के साथ सड़कों पर जाते हैं। हमें सुरक्षित रखने के लिए हमारे पास कार नहीं होती.''

ऐसा अनुमान है कि इस प्रदर्शन में में 300 से 500 साइकल सवारों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क की सुरक्षा पर कई शिकायतों तरह की कमियों की तरफ लोगों का ध्यान खींचा। उन्होंने कहा कि साइकिल सवारों के लिए कोई अलग से लेन नहीं है।

प्रदर्शन में शामिल मिलागरो एसक्यूवल ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया, ''मैंने इसलिए नग्न प्रदर्शन किया ताकि लोगों में अधिकारों को लेकर जागरुकता फैला सकूं। उदाहरण के तौर पर साइकिल लेन कभी खाली नहीं होते। उन पर टैक्सियां पार्क होती है, पुलिस इस तरफ कोई ध्यान नहीं देती.''

Posted By: Inextlive