एनएसआई के डायरेक्टर और वैज्ञानिकों को मिले पुरस्कार, इस वजह से किया गया सम्मानित
कानपुर(ब्यूरो)। नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट (एनएसआई) के डायरेक्टर और साइंटिस्ट्स को शुगर इंडस्ट्री के लिए न्यू प्रोसेसिंग टेक्नोलाजी और सह-उत्पादों से वैल्यू एडेड प्रोडक्ट डेवलप करने के लिए मेडल दिए गए हैं। डायरेक्टर प्रो.नरेन्द्र मोहन शालिनी कुमारी (रिसर्च फेलो) को बॉयलरों की राख से सिलिका नैनो कण डेवलप करने पर नोएल डीयर गोल्ड मेडल मिला है। वार्षिक सम्मेलन में दिए गए
प्रोफेसर नरेन्द्र मोहन, महेंद्र यादव और अमरेश प्रताप सिंह को ऊर्जा खपत पैटर्न में बदलाव लाने वाली व ईंधन की भारी बचत करने वाली मैकेनिकल वेपर रिकम्प्रेशन की टेक्नोलॉजी के लिए बंसीधर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। अशोक गर्ग और अनुराग वर्मा की टीम को, स्टीम के उपयोग के बिना जूस कन्संट्रेशन के लिए एक नई तकनीक पर सफल परीक्षण किये जाने के प्रयास के लिए एसटीएआई सिल्वर मेडल मिला है। ये मेडल केरल के तिरुवनंतपुरम में 6-8 सितंबर तक आयोजित किए शुगर टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन में सचिव खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण संजीव चोपड़ा ने दिए।