सिटी की बस्तियों में साफ-सफाई न होने से संक्रामक रोग पांव पसारते जा रहे हैं. बरसात के मौसम में जलभराव एवं सीवर भराव होने से डायरिया फैल रहा है. शक्कर मिल खलवा लक्ष्मीपुरवा में डायरिया फैलने की जानकारी मिलने पर मंडे को हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और घर-घर सर्वे कर जांच कर दवाएं वितरण किया. एसीएमएमओ डा. आरएन ङ्क्षसह का कहना है कि सीवर लाइन चोक होने से घरों में गंदा पानी भरा हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी तक तीन डायरिया पीडि़त मिले हैं. जबकि 78 अन्य वायरल बीमारियों से पीडि़त थे.


कानपुर (ब्यूरो) संक्रामक रोग के नोडल अफसर एवं एसीएमओ डा। आरएन ङ्क्षसह ने बताया कि डायरिया की सूचना पर पांच मेडिकल टीमें शक्कर मिल खलवा क्षेत्र में भेजी थीं। उस क्षेत्र के 186 घरों में जाकर स्थिति का जायजा लिया। जहां मेडिकल कैंप लगाकर मरीजों की जांच की गई। गंदगी की वजह से डायरिया जैसी बीमारी फैल सकती है, इसलिए साफ-सफाई जरूरी है। इसके लिए नगर निगम को लिखा गया है। नालियों में एंटी लार्वा स्प्रे कराया है।

Posted By: Inextlive