अब तो जागो सरकार ! सवारी से ज्यादा सामान लादकर जा रही बस पलटी, मासूम समेत पांच घायल
कानपुर (ब्यूरो)। निजी बसें ज्यादा कमाई के चक्कर में सवारियों की जान जोखिम में डाल रही हैं। थर्सडे रात को दिल्ली के अलीपुर से सिमरन साही बस सर्विस की एक बस बिहार के लिए निकली। बस में सवारियों से ज्यादा सामान लदा हुआ था। वहीं, ड्राइवर बस तेजी से भगा रहा था। ऐसे में फ्राइडे सुबह बस यशोदा नगर के पास एलीवेटेड हाईवे पर पलट गई। घटना के बाद ड्राइवर व कंडक्टर भाग निकले। हादसे में मासूम समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, हादसे के बाद हादसे के बाद भौंती से यशोदा नगर तक जाम लगा रहा। बताते चलें कि 15 दिन पहले सीओडी पुल के पास ज्यादा सामान लादने की वजह से निजी बस पलटी थी, जिसमें 15 सवारियां घायल हुई थीं।
तेज दौड़ा रहा था बस
गया के गुलियाडीह गांव निवासी बिट्टू, उसकी पत्नी रूपा के पैर और बेटे कार्तिक के सिर, चेहरे और हाथ में चोटें आई हैं। वहीं, रोशनगंज निवासी प्रेमा देवी के सिर और पैर में चोटें आई है। इसके अलावा एक अन्य युवक के भी पैर में चोट लगी है। घायल बिट्टू ने बताया कि बस में चालक ने बहुत ज्यादा सामान लाद रखा था। कई सवारियों ने टोका तो कहा कि बस के मालिक ने ही लदवाया है। चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था। इससे कई बार बस लहराई थी। लोगों ने धीरे चलाने को भी कहा था पर वह नहीं माना।