कानपुर सेंट्रल स्टेशन व अनवरगंज के बाद अब शहर के दूसरे छोटे स्टेशनों पर भी टिकट के लिए पैसेंजर्स को लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. छोटे स्टेशनों पर भी जल्द ही ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा मिलेगी. पैसेंजर्स ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से आसानी से जनरल टिकट जनरेट कर सकेंगे.

कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन व अनवरगंज के बाद अब शहर के दूसरे छोटे स्टेशनों पर भी टिकट के लिए पैसेंजर्स को लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। छोटे स्टेशनों पर भी जल्द ही ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा मिलेगी। पैसेंजर्स ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से आसानी से जनरल टिकट जनरेट कर सकेंगे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस सुविधा का लाभ सबसे अधिक सिटी के आउटर में रखने वाले स्टूडेंट्स व प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले वर्कर्स को मिलेगा। जो डेली अप-डाउन करते हैं।

दो-दो वेंडिंग मशीनें
प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि छोटे स्टेशनों पर दो-दो वेंडिंग मशीनें ट्रायल के रूप में लगाई जाएंगी। डिमांड बढऩे पर इनकी संख्या आगे बढ़ाई भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि पैसेंजर्स की कोई समस्या न हो, इसलिए वेंडिंग मशीन में ऑपरेटर को भी तैनात किया जाएगा। जो पैसेंजर्स के टिकट का पैसा देने पर अपने डेबिट कार्ड से ऑनलाइन जनरल टिकट जनरेट कर पैसेंजर्स को देगा।
सेंट्रल व गोविंदपुरी में पहले से
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कानपुर सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी, अनवरगंज में ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन पहले से लगी हुई है। जिसका फीडबैक कोरोना के बाद से काफी अच्छा मिल रहा है। इसको देखते हुए ही अब रेलवे ने कल्याणपुर, चंदारी, सरसौल, मंधना, ब्रम्हावर्त समेत अन्य छोटे स्टेशनों पर भी ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन की सुविधा पैसेंजर्स को मुहैया कराने की प्लानिंग तैयार की है।

कोट
सिटी के आसपास इलाकों से डेली पढ़ाई करने के लिए कानपुर आने वाले स्टूडेंट्स व प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले वर्कर्स समेत अन्य पैसेंजर्स को भी इसका काफी लाभ मिलेगा। जल्द ही वेंडिंग मशीन इंस्टॉल की जाएंगी।
अमित मालवीय, पीआरओ, प्रयागराज

Posted By: Inextlive