- कॉर्डियोलॉजी की तरह लगेंगी मशीनें, फुल ओपीडी होने के बाद से लगातार बढ़ रहे पेशेंट्स

KANPUR: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के एलएलआर हॉस्पिटल में ओपीडी अब पहले की तरह की सामान्य तरीके से चलने लगी है। पेशेंट्स का लोड तेजी से बढ़ा है। कई बार ओपीडी के लिए पर्चा बनवाने के लिए अलग-अलग काउंटर में घंटे भर से ज्यादा का वक्त लग जाता है। इस अव्यवस्था से बचने के लिए अब ओपीडी रजिस्ट्रेशन की हॅास्पिटल में नई व्यवस्था शुरू होगी।

ओपीडी में दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब पेशेंट को टोकन लेना होगा। टोकन नंबर के हिसाब से नंबर आने पर उसका पर्चा बनेगा जिसके बाद वह डॉक्टर को दिखा सकेगा। इसके लिए अब रिसेप्शन ब्लॉक में टोकन बांटने वाली मशीनें लगेगी। यह व्यवस्था एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी की ओपीडी में पहले से ही चल रही है।

डेली आ रहे 3 हजार पेशेंट

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.आरबी कमल ने बताया कि अब रोज ढाई से तीन हजार पेशेंट्स ओपीडी आ रहे हैं। ऐसे में भीड़ को संभालने के लिए टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी। जिससे पेशेंट को पर्चा बनवाने में सहूलियत होगी।

Posted By: Inextlive