-सीबीएसई 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स का दो ट‌र्म्स में होगा इवैल्यूएशन, फ‌र्स्ट टर्म दिसंबर में सेकेंड टर्म मार्च में होंगे

KANPUR : सीबीएसई अब 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को अपनी नई असेसमेंट पॉलिसी के जरिए इवैल्युएट करेगा। इस पॉलिसी के मुताबिक एक सेशन में दो टर्म होंगे। दोनों टर्म 50-50 परसेंट के होंगे। एक टर्म के एग्जाम नवंबर दिसंबर के करीब होंगे। वहीं दूसरे टर्म के एग्जाम मार्च अप्रैल में होंगे। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने जानकारी दी कि स्टूडेंट्स को अब न्यू असेसमेंट पॉलिसी के तहत ही अपनी स्टडी पर फोकस करना होगा।

90 मिनट व 2 घंटे के टेस्ट

सीबीएसई की न्यू असेसमेंट पॉलिसी के मुताबिक फ‌र्स्ट टर्म में होने वाले एग्जाम्स में स्टूडेंट्स को 90 मिनट मिलेंगे। जिसमें मल्टीपल च्वॉइस टाइप सवाल होंगे। जबकि सेकेंड टर्म के पेपर की टाइमिंग दो घंटे की होगी। जिसमें डिस्क्रिप्टिव टाइप पेपर होंगे। इस बाबत एग्जाम्स शेडयूल, क्वेश्चन पेपर पैटर्न, रिडयूस्ड सिलेबस और नया असेसमेंट प्लान भी आ गया है। बोर्ड की ओर से असेसमेंट पॉलिसी को लेकर नया सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive